पिता से रूठ कर भागी सिरसा की छात्रा से गैंगरेप:ट्रेन से ले गया रोहतक का छात्र, गुरुग्राम में फाइनेंसर के फ्लैट में वारदात; VIDEO से फंसे
12 hours ago

हरियाणा के सिरसा की गैंगरेप पीड़िता लड़की बरामद हाे चुकी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, जिनमें एक छात्र और दूसरा फाइनेंसर है। कैसे एक छोटी सी गलती से दोनों युवकों के चंगुल में लड़की फंसी और कैसे 3 दिन उसकी जिंदगी से सबसे बुरे साबित हुए? पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से चली गई। घर से तो निकल गई, लेकिन जाए कहां, इस उलझन में फंस गई। कुछ राह दिखाई नहीं दी तो रेलवे स्टेशन सिरसा पहुंच गई। इसी दौरान वहां पहुंची एक ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन चल पड़ी तो लड़की रोने लगी। इसी दौरान रोहतक के रिठल फोगाट गांव का रहने वाला छात्र अमन उसके पास पहुंचा। पहले पानी आदि पिलाकर चुप कराया और फिर घर से भागने का पता चलने पर लड़की को अपनी बातों में फंसा लिया। उसे घुमाने-फिराने और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसे गुरुग्राम ले गया। यहां अमन उसे अपने फाइनेंसर रिश्तेदार अमित के फ्लैट में ले गया, जहां 3 दिन तक उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया। पुलिस कैसे लड़की तक पहुंची, कैसे दोनों ने उसे अपने झांसे में लिया और कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पुलिस को जैसा पीड़िता ने बताया... अब जानिए कैसे दोनों आरोपियों तक पहुंची पुलिस... 2 जुलाई को सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी दर्ज हुई
लड़की के घर से लापता होने के बाद घरवालों ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 2 जुलाई को सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे। आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने तेजी दिखाई, लेकिन बाद में पुलिस की जांच की रफ्तार धीमी हो गई। परिजन DGP और CM तक पहुंचे, तलाश तेज हुई
पुलिस का रुख देख परिजन हरियाणा के डीजीपी और सीएम के दरबार में पहुंचे और मामले की जानकारी दी। डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई तो लड़की बरामद हो गई। गैंगरेप की बात पता चलने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई। पुलिस पीड़िता को लेकर उस फ्लैट तक भी पहुंची, जहां 3 दिन तक उसे रखा गया था। सीसीटीवी में लड़की के साथ दिखे दोनों आरोपी
पुलिस ने फ्लैट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें लड़की के साथ दोनों आरोपी आते-जाते दिखाई दे गए। पुलिस ने दोनों की फोटो निकलवा कर उसकी तलाश शुरू की। लड़की ने भी दोनों आरोपियों के गांव के नाम सुन लिए थे। उसने बताया कि अमन रोहतक के गांव रिठल फोगाट गांव का रहने वाला है। हाल में झज्जर के गांव लकड़ियां में रहता है और स्टडी करता है। अमित कुमार, झज्जर जिले के गांव डिघल का रहने वाला है और उसका दूर का रिश्तेदार है। अमित फाइनेंस का काम करता है और उसी ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लिया हुआ है। एड्रेस मिलने पर पुलिस ने दोनों को डेढ़ माह बाद दबोचा
पुलिस ने फोटो और एड्रेस मिलने के बाद दोनों आरोपियों अमन और अमित को उनके घरों से दबोच लिया। दोनों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। आरोपी अमित से वह गाड़ी बरामद की है, जिसका लड़की को लाने-ले-जाने में इस्तेमाल किया था। गुरुवार को आरोपी अमन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। ------------------ ये खबर भी पढ़ें... गुरुग्राम में पत्नी की गला काटकर हत्या:खाना बनाते समय हुआ झगड़ा, बेलन से सिर पर हमला किया गुरुग्राम के गांव नाहरपुर कासन में किराये पर रह रही महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। शक के आरोप में मानेसर थाना पुलिस ने पति राजेंद्र को गिरफ्तार किया। राजेंद्र मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। नाहरपुर कासन गांव में पिछले दस साल से परिवार सहित किराये पर रह रहा था। यह घटना आज सुबह दस बजे के बाद की है। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more