Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पटना AIIMS के डॉक्टर ब्लैक रिबन बांधकर करेंगे काम:कहा-चेतन आनंद को माफी मांगनी होगी;गार्ड्स ने कहा- हथियार लेकर घुसे; विधायक बोले- मुझे और पत्नी को पीटा

    5 days ago

    8

    0

    पटना AIIMS में मारपीट मामले में शिवहर विधायक और डॉक्टर्स आमने-सामने हैं। शुक्रवार को डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है। ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप है, लेकिन इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से अलग रखा गया है। AIIMS के बाहर चेतन आनंद माफी मांगो...डॉक्टर्स को सुरक्षा दो के नारे लगाए गए। AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि 'हमें जान से मारने की धमकी दी गई। गार्ड के साथ मारपीट की गई।' AIIMS के गार्ड सोनू का कहना है, 'विधायक के बॉडीगार्ड को हथियार के साथ जाने के लिए रोका गया। इसी बात पर चेतन आनंद और उनके बॉडीगार्ड गुस्सा गए और मारपीट करने लगे।' इस मामले को लेकर पटना एम्स में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की 3 घंटे तक बैठक चली। बैठक में जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट के 25 सदस्य शामिल हुए। बैठक को एम्स के प्रभारी डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने वर्चुअल रूप से छात्रों को संबोधित किया। सुरक्षा की मांग को लेकर मेडिकल छात्रों की मांग पर निदेशक ने उन्हें इसके लिए आश्वासन दिया है। इसके साथ ही एम्स में तुरंत चिह्नित 30 जगह पर सीसीटीवी लगाने की बात कही है। इसके अलावा 500 सीसीटीवी लगाने के लिए जल्द ही टेंडर के माध्यम से काम शुरू किया जाएगा। काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे AIIMS के डॉक्टर शनिवार से मांग पूरी होने तक जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे। रेजिडेंट डॉक्टरों ने यह भी मांग रखी है कि गोवा की घटना को देखते हुए जिस तरह हेल्थ मिनिस्टर ने डॉक्टर से माफी मांगी थी। उसी तरह शिवहर के विधायक चेतन आनंद को भी इस घटना पर माफी मांगनी चाहिए। इधर, बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी आयुषी का आरोप है कि 'बुधवार की रात करीब 11.30 बजे हम AIIMS गए थे। इस दौरान हमारे साथ मारपीट की गई। 30 मिनट तक बंधक बनाकर रखा। आयुषी को चोटें आईं हैं। मारपीट के बाद दोनों की गाड़ी पर भी हमला किया गया। उन लोगों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया गया।' मारपीट और झगड़े का एक वीडियो सामने आया है। सिटी SP वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया, 'दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।' AIIMS में डॉक्टर्स के प्रदर्शन की 2 तस्वीरें... डॉक्टर्स बोले- जान से मारने की धमकी दी गई, कार्रवाई हो पटना AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सुपरिटेंडेंट को आवेदन दिया है। पत्र में कहा गया है- 'शिवहर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके सशस्त्र गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की।' 'रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहराई। अस्पताल के एक गार्ड को हथियार के बट से बुरी तरह घायल कर दिया गया। रेजिडेंट डॉक्टरों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों, दुर्व्यवहार और भय का सामना करना पड़ा।' 'डॉक्टर्स ने हमले और धमकी में शामिल चेतन आनंद, डॉ. आयुषी सिंह और उनके गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही डॉक्टर्स की सुरक्षा बढ़ाने और अस्पताल कैंपस में पर्याप्त और स्थायी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की है।' इसके साथ ही पटना एम्स के फैकल्टी एसोसिएशन ने बैठक की। मीटिंग में इस बात की मांग की गई कि, मारपीट की घटना पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एम्स परिसर के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। अब पढ़िए चेतन आनंद की पत्नी ने पुलिस से क्या शिकायत की... 'निवेदन है कि मेरे पाटलिपुत्र शूटिंग एकेडमी का लड़का अंकित कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में 29 जुलाई को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया।' ' उसके बांए पैर में पलास्टर करने के बाद भी उसके पैर से खून निकल रहा था। NMCH, PMCH रेफर करने के निर्देश दिए गए थे।' 'जब मैंने पूछा कि प्लास्टर के बाद भी खून कैसे निकल रहा है और रेफर के आदेश के बाद भी आप लोगों ने मरीज क्यों रखा है। घर वालों को सूचना क्यों नहीं दी गई। जिस पर डॉक्टर आदिल मुझ पर गुस्सा गए।' 'मेरे पति ने जब मरीज की तस्वीर खींची और स्वास्थ्य मंत्री को फोन लगाने लगे तो डॉ आदिल भड़क गए और हमलोगों के साथ गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उसके बाद झगड़ा करने लगे।' 'इमरान नाम के गार्ड मोबाइल छीनने को कहा। इमरान ने तुरंत वहां कई गार्डस को बुला लिया। मोबाइल छीनने के दौरान मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई। मेरे बांए पैर कलाई में चोट आई है।' 'डॉ. आदिल ने इस दौरान मेरे गले की चेन और कलाई से घड़ी भी ले ली। गार्ड्स की भीड़ जुटने लगी तो हम दोनों वहां से निकलने लगे, लेकिन इन लोगों ने मेरी गाड़ी पर भी हमला किया।' 'कुछ दूर तक पीछा किया गया। अगर हम नहीं भागते तो मेरे पति पर भी हमला हो जाता। मैं डॉक्टर हूं, पति विधायक हैं। अगर हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।' चेतन आनंद और उनकी पत्नी से AIIMS में बदसलूकी की 2 तस्वीरें... पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए... कौन हैं चेतन आनंद चेतन आनंद बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे हैं। लवली आनंद फिलहाल शिवहर से सांसद हैं। चेतन आनंद 2020 में राजद की टिकट पर शिवहर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत भी गए थे, लेकिन 2024 में नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ा तो चेतन ने भी राजद का साथ छोड़ दिया था और फ्लोर टेस्ट के दिन चेतन आनंद NDA खेमे में जाकर बैठ गए थे। 2 शिकायतें मिली हैं, जांच चल रही है सिटी SP भानुप्रताप सिंह ने बताया कि, 'AIIMS में कल रात दो पक्षों के बीच में गाली गलौज मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें से एक डॉक्टर आयुषी सिंह( चेतन आनंद की पत्नी) हैं। उनके द्वारा एक आवेदन फुलवारी शरीफ थाने को दिया गया है।' चेतन आनंद और डॉक्टर्स के बीच विवाद से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Andrologist shares 7 tips to protect your sexual health during rainy season: ‘Wash your intimate areas frequently’
    Next Article
    DIY flight turs fatal: 88-year-old Russian inventor killed in self built helicopter; blades detach during takeoff

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment