पटना में ट्रक-ऑटो में टक्कर, 10 की मौत:विधायक बोले-अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की गाड़ी ने उड़ाया; सड़क पर लाशों को पकड़कर रोते रहे लोग
9 hours ago

पटना में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट शनिवार सुबह शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ। ट्रक-ऑटो में हुई आमने-सामने की टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में 9 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल है। दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया, मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा के रहने वाले थे। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शी राजीव रंजन ने बताया, 'सुबह 6 बजे के आसपास की घटना है। ट्रक वाले ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। ऑटो से सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। 8 से 9 लोगों की मौत हुई है। 4-5 घायल हैं।' हादसा सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक सीमेंट फैक्ट्री का ही था। हादसे के बाद ट्रक कंपनी के अंदर चला गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। मौके पर फैक्ट्री संचालक को बुलाने की मांग कर रहे हैं। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें... ऑटो से बहकर सड़क पर फैल गया खून हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर लाशें पड़ी थी, और उससे लिपटकर परिजन रोए जा रहे थे। को ई सिर पीट रहा, कोई छाती। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी से खून रिस कर सड़क पर फैल गया। सड़क किनारे कुछ महिलाओं की लाश पड़ी थी। सड़क पर मृतकों के सामान, चप्पलें बिखरी पड़ी थीं। दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। विधायक बोले- सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक से हादसा हुआ हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी ने कहा, 'पास में ही अल्ट्राटेक फैक्ट्री है। सड़क का सबसे अधिक फायदा उन्हें ही मिलता है। सड़क के दोनों तरफ होटल बनने से यहां अक्सर हादसे होते रहते है।' 'जिस ट्रक से हादसा हुआ है वो फैक्ट्री के अंदर लगा है। फैक्ट्री पर भी जुर्माना लगाया जाए, और उस राशि को पीड़ित परिवार को देना चाहिए।' गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी मृतक और घायल सभी नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। नालंदा से गांव की महिलाएं तीज पर्व को लेकर गंगा स्नान करने ऑटो से फतुहा के त्रिवेणी जा रही थीं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। वे घटनास्थल पर किसी को वीडियो बनाने नहीं दे रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। मृतक के परिजनों को हिलसा SDM अमित कुमार पटेल ने तत्काल 20 हजार रुपए का चेक दिया है। 10 मृतकों में 9 महिलाएं मरने वालों में गंगा देवी (50), संजू देवी (60), दीपिका पासवान (35), कुसुम देवी (48), कंचन पांडे, बबीता देवी, रेणु देवी, उदेशा देवी, काजल कुमारी और ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार (30) शामिल हैं। ---------------- इसे भी पढ़िए.... पटना में 2 बाइक की टक्कर,चाचा-भतीजे समेत 4 की मौत:हादसे के वक्त 80 से ज्यादा थी स्पीड; चश्मदीद बोले- दर्द से कराह रहे थे पटना में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में चाचा-भतीजे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। गौरीचक थाना इलाके के बेलदारी चक पुल पर तेज रफ्तार से आ रही 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें।
Click here to
Read more