Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पत्रकार हत्याकांड में शूटर दो सगे भाई एनकाउंटर में ढेर:सीतापुर में 5 महीने पहले मर्डर किया था, दोनों पर 1-1 लाख का इनाम था

    4 hours ago

    5

    0

    सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया- STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। गुरुवार सुबह टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो शूटर बाइक से आए। टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाशों की पहचान मिश्रिख थाना के अटवा गांव निवासी राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई। दोनों सगे भाई थे। इनकी मां हिंदू जबकि पिता मुस्लिम है। दोनों शूटर पर एक-एक लाख ​​​का इनाम था। दोनों भाइयों ने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। यह हत्या पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी। घटना के बाद से पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी। हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर परिसर में किसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुजारी को डर था राघवेंद्र यह बात बाहर न बता दे, इसलिए दो शूटरों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी थी। इस केस में पुलिस अब तक मुख्य साजिशकर्ता पुजारी शिवानंद बाबा समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। एनकाउंटर स्पॉट की 2 तस्वीरें- पत्रकार हत्याकांड के बारे में जानिए- हाईवे पर हमलावरों ने पत्रकार पर बरसाई थीं गोलियां पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे। वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे। 8 मार्च को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पत्रकार के परिवार वालों और पुलिस में झड़प हो गई थी। भीड़ और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान भीड़ में से किसी ने इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला का कॉलर भी पकड़ लिया था। 33 दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया था पुलिस की शुरुआती जांच धान खरीद में घोटाले की खबरों पर टिकी। पत्रकार राघवेंद्र ने धान खरीद में गड़बड़ी को छापा था। कर्मचारियों पर एक्शन भी हुए थे। पुलिस ने 4 हजार से अधिक नंबरों को सर्विलांस रखा। 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। पता चला कि पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी महोली कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका कारेदेव मंदिर पर आना-जाना था। पिछले 5-6 महीनों से राघवेंद्र का मंदिर पर आना- जाना काफी बढ़ गया था। मंदिर के मुख्य पुजारी रमाकांत मिश्रा हैं, वे महोली के कारीपाकर के रहने वाले हैं। इसी मंदिर में शिवानंद बाबा नाम का व्यक्ति भी 5 साल से रह रहा था। उसका असली नाम विकास राठौर उर्फ विकास मिश्रा है। वह रामकोट के अहाता कप्तान का रहने वाला है। पुलिस ने CCTV खंगाले। फुटेज में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर और राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए। इन पर शक पुख्ता होते ही गहनता से जांच की गई। पुलिस ने शूटरों के स्केच भी बनवाए। पूछताछ के लिए शिवानंद बाबा, उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस ने 33 दिन बाद खुलासा किया था। अब हत्याकांड से जुड़ी तस्वीरें- पुजारी ने हत्या करवाने की बात कबूली थी आरोपी पुजारी शिवानन्द बाबा ने पुलिस को बताया मंदिर में आने जाने के दौरान पत्रकार राघवेंद्र से हमारी दोस्ती हुई। करीब दो महीने पहले राघवेंद्र बाजपेई ने हमें आपत्तिजनक हालत में देखकर फोटो खींच ली थी। पत्रकार ने इस चीज को दबाने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की थी। हमने कुछ पैसे देकर मामले को खत्म करने की बात कही तो वह नहीं माने। जिसके बाद हमने अपने मंदिर में आने वाले साथी असलम गाजी और निर्मल सिंह के साथ शूटरों को 4 लाख की सुपारी दी। इसके बाद रेकी कर शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी। यूपी में 8 सालों में 239 अपराधी मारे गए यूपी में पिछले 8 सालों में 14,973 मुठभेड़ हुई। इसमें 239 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 9,467 अपराधियों के पैरों में गोली लगी। मेरठ जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, जहां 7,969 अपराधी गिरफ्तार और 2,911 घायल हुए। आगरा जोन में 5,529 गिरफ्तार और 741 घायल, बरेली जोन में 4,383 गिरफ्तार और 921 घायल हुए। वाराणसी जोन में 2,029 अपराधी अरेस्ट और 620 घायल हुए। ---------------------- एनकाउंटर से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- प्रयागराज में कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में मारा गया प्रयागराज में यूपी एसटीएफ बुधवार रात झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई। इस दौरान छोटू धनबादिया ने पुलिस पर एके 47 से फायरिंग की, जिसके पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    हिमाचल के शिमला में बादल फटा, बाढ़ आई:यूपी में नदियां उफान पर, 360 मकान ढहे; 2 दिन में 16 लोगों की मौत
    Next Article
    एमपी में लड़कियां सप्लाई कर रहीं नशे का सामान:यूपी से सटे जिलों की पुलिस भी शामिल; भास्कर में देखिए तस्करी का वीडियो

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment