रोबोटिक हरियाणवी बार्बी बहू वायरल:पति ने वीडियो डालकर रोबोट डॉल बताया तो कुंवारे देखने घर आने लगे; बोला- ये मेरी असली पत्नी
22 hours ago

हरियाणा के भिवानी की पूजा नरेंद्र कलिंगा रोबोटिक हरियाणवी बार्बी बहू के तौर पर मशहूर हो गई हैं। इनके रोबोट जैसे हाव-भाव देखकर एक बार तो हर कोई गच्चा खा जाता है। स्कूल टीचर से रोबोटिक बहू के रूप में ढालने में पति नरेंद्र की भूमिका रही। इसके पीछे कहानी भी रोचक है। पति ने पहली बार पत्नी का रोबोटिक अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मेरी शादी नहीं हो रही थी, तो मैं रोबोटिक बहू ले आया। फिर क्या था, असर ये हुआ कि हरियाणा के कई हिस्सों से कुंवारे रोबोटिक बहू के देखने पहुंचने लगे। बस यहीं से वायरल होने का सिलसिला शुरू हुआ। पूजा व नरेंद्र बताते हैं कि रोबोटिक बहू बनने आइडिया टीवी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से लिया। पूजा मूलरूप से झज्जर जिले के भूपनिया गांव की रहने वाली हैं। साल 2015 में उनकी शादी भिवानी जिले के कलिंगा गांव के नरेंद्र से हुई। नरेंद्र यूं तो उस वक्त होटल में असिस्टेंट मैनेजर थे, लेकिन सोशल मीडिया के लिए कंटेंट भी जनरेट करते हैं। जबकि शादी से पहले पूजा निजी स्कूल में टीचर रहीं। अब दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं और बार्बी रोबोटिक डॉल के नाम से अकाउंट है। घर में भी पति से रोबोटिक हावभाव में ही बात करती हैं। आइए जानते हैं एक टीचर से रोबोटिक बहू बनने की रोचक कहानी… कभी मोबाइल पर फोटो खिंचवाने में भी शर्माती थीं
ग्रेजुएट पूजा शादी से पहले एकदम घरेलू रहीं। सोशल मीडिया तो दूर मोबाइल पर फोटो खिंचवाने से भी शर्म आती। भिवानी के नरेंद्र से रिश्ता तय हुआ। जो सोशल मीडिया पर वीडियो-रील जैसे कंटेंट बनाने के शौकीन हैं। शादी के बाद पहली बार पति ने ही इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया। उनकी पहली वीडियो डांस की थी, जो साधारण रही। उसके बाद करीब छह महीने तक घरेलू विषयों पर ही वीडियो अपलोड कीं, जिनको न तो ज्यादा रिस्पांस मिला और न पहचान। रजनीकांत बहू सीरियल से प्रेरित हुईं
करीब तीन साल पहले पूजा ‘बहू हमारी रजनीकांत’ टीवी सीरियल देखती थीं, जिसमें बहू रोबोट होती है। इस किरदार को देखकर उन्होंने पति नरेंद्र से कहा कि वह भी ऐसा कर सकती हैं। बचपन से ही उन्हें डॉल पसंद थी, जिसने उनके अंदर यह किरदार निभाने की ललक और बढ़ा दी। बार्बी डॉल फिल्टर से मिली पहचान
साल 2022 में इंस्टाग्राम पर बार्बी डॉल फिल्टर आया। पूजा ने हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के गीत "स्याही घालन ना देवे, बिंदी लावण ना देवे" पर बार्बी डॉल की तरह एक्टिंग करते हुए वीडियो बनाई। इस वीडियो को पांच लाख लोगों ने देखा, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हरियाणवी परिधान में शुरुआत और चुनौतियां
पहले उन्होंने दामन-कुर्ता और पारंपरिक आभूषण के साथ बार्बी डॉल की एक्टिंग की, लेकिन ज्यादा व्यूज नहीं आए। थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन हार नहीं मानी। 2023 में उन्होंने एक नया कॉन्सेप्ट अपनाया- बार्बी, रोबोट और हरियाणवी परिधान का मिश्रण। इस अनोखे अंदाज ने धीरे-धीरे दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। पति के साथ जोड़ी बनी हिट
लगातार 2 साल तक कंटेंट बनाने के बाद, पूजा ने पति नरेंद्र को भी एक वीडियो में शामिल किया। इसमें नरेंद्र उन्हें गोद में उठाकर रोबोट की तरह इधर-उधर रखते हैं। यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में नरेंद्र ने कहा- मैं अपनी रोबोट बहू ले आया हूं। जिन भाइयों की शादी नहीं होती, वह भी ऐसी बहू ला सकते हैं। पूजा की एक्टिंग इतनी नेचुरल लगी कि लोग अंदाजा नहीं लगा पाए कि वह एक महिला हैं या रोबोट। लोग यह मान बैठे कि सचमुच ‘रोबोट बहू’ है। कुंवारे घर पहुंचने लगे तो पूजा और नरेंद्र को कैमरे पर आकर बताना पड़ा कि वह उनकी असली पत्नी हैं। इसके बाद यह जोड़ी और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई। पति ने छोड़ी नौकरी, वीडियो से मिली राहत
नरेंद्र की मां को अंतिम स्टेज का कैंसर है, जिसके चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी। घर पर ही उनकी सेवा करने लगे। इससे इनकम रुक गई, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रमोशन और इवेंट के ऑफर आने लगे। अब यह जोड़ी पहले से भी ज्यादा एक्टिव होकर वीडियो बना रही है। सोशल मीडिया से अच्छी आय भी होने लगी है। रोबोटिक अंदाज में हरियाणवी राम-राम
पूजा का बुजुर्गों को रोबोटिक स्टाइल में पैर छूना, हरियाणवी राम-राम बोलना, पति की कमांड पर रोबोट की तरह सोचना और घर के काम करना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आज उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है, और कई लोग उनके घर पर उनसे मिलने पहुंचते हैं। शौक को जिंदा रखने के लिए पत्नी को सिखाई एडिटिंग
नरेंद्र सिंगिंग और गिटार बजाने के शौकीन हैं और 15 साल से यह शौक निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो अपलोड करने में परेशानी होने पर उन्होंने पत्नी को ही वीडियो एडिटिंग और अपलोड करना सिखा दिया। आज पूजा खुद अपनी वीडियो बनाती हैं, एडिट करती हैं और अपलोड करती हैं। त्योहार अनुसार भी बनाते हैं स्पेशल वीडियो
पति-पत्नी की जोड़ी इतनी वायरल हो रही है कि अब वह हर चीज त्योहार पर भी अपनी वीडियो रोबोटिक अंदाज में बनाते हैं। जहां रक्षाबंधन के त्योहार पर भी उन्होंने राखी को रोबोटिक अंदाज में बंधवाया। स्वतंत्रता दिवस भी रोबोटिक अंदाज में मनाया है और हाथ में तिरंगा लेकर खड़ी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मिलती हुई लोकप्रियता के चलते अब वह लगातार अपनी वीडियो बनाने पर जुटे हुए हैं। लाइव आकर भी वे लोगों को रोबोटिक बहू के बारे में जानकारी देते हैं।
Click here to
Read more