Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राहुल गांधी की जिस गाड़ी से हादसा, वह सुरजेवाला की:बिहार में यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी पर टायर चढ़ा, ओवर स्पीड के 4 चालान

    16 hours ago

    1

    0

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा हरियाणा में भी सुर्खियों में है। इसकी वजह उनके काफिले में चल रही हरियाणा नंबर की जीप है। यह वही जीप है, जिस पर राहुल गांधी खुद यात्रा कर रहे हैं। गाड़ी इसी साल 4 अगस्त को कैथल आरटीओ में रजिस्टर्ड हुई थी। कार इंफो एप के मुताबिक इस जीप के ओवर स्पीड के 4 चालान हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक भरा नहीं गया है। यात्रा में इसी जीप से एक हादसा भी हुआ है। मंगलवार को राहुल की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी का पैर इस गाड़ी के नीचे आ गया था। कैथल SDM ऑफिस में पर्सनल व्हीकल के डीलिंग हेड ईलम सिंह ने बताया कि यह गाड़ी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम रजिस्टर्ड है। जीप की फोटो आई थी सामने राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की तो उनकी जीप की पहली फोटो सामने आई। ये जीप रैंगलर रुबिकॉन मॉडल है, जिसका नंबर HR26DS0999 है। बिहार में इसी गाड़ी से हादसा हुआ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इसी गाड़ी से हादसा हुआ था। राहुल की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी का पैर उस गाड़ी के आगे के पहिए के नीचे आ गया था। उस वक्त गाड़ी में राहुल गांधी और अन्य नेता सवार थे। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। बाद में राहुल गांधी ने भी उनका हालचाल पूछा। हादसा उस समय हुआ, जब राहुल गांधी की यात्रा नवादा से होकर गुजर रही थी। हादसा भीड़ को संभालने के दौरान हुआ था। गाड़ी के ओवर स्पीड के 4 चालान हो रखे इस गाड़ी के 4 चालान हो रखे हैं। ये चारों चालान ओवर स्पीड के हैं। इन चालानों को अभी तक पेड भी नहीं किया गया है। सबसे लास्ट चालान 31 मार्च को दिल्ली के पास मूलचंद के पास हुआ है। ये सभी चालान लाइट मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुए हैं। गाड़ी की कीमत और फीचर्स रैंगलर रुबिकॉन की एक्स-शोरूम कीमत 71.65 लाख रुपए है। इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड मोटर लगी है, जो 265 बीएचपी पावर और 400 Nm का टॉर्क देती है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 77.2:1 का क्रॉल रेश्यो उपलब्ध कराती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20% आरक्षण:फिजिकल टेस्ट में भी छूट मिलेगी, ग्रुप-B,C में कोटा तय, नोटिफिकेशन जारी
    Next Article
    Prince William and Kate Middleton set sights on Forest Lodge as their long-term base

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment