रोहतक में BJP नेताओं को धक्के मारे,VIDEO:CM के कमरे में जा रहे थे; महिला नेता बोलीं- मेरा कान फटा; कोषाध्यक्ष बोले- पहचाना नहीं
18 hours ago

हरियाणा के रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में धक्का-मुक्की का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रोहतक जिले के भाजपा के मंडल अध्यक्षों को एक कमरे में जाने से सुरक्षाकर्मी रोकते और इसको लेकर तीखी बहस होती दिख रही है। एक नेता को सुरक्षाकर्मी धक्के मारकर दूर करते दिख रहे हैं। एक महिला नेता के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। महिला नेता ने यहां तक कहा कि उनका कान फट गया था। यह वीडियो 14 अगस्त का है। इस दिन CM नायब सैनी रोहतक में थे। कहा जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष जिस कमरे में जाने की कोशिश कर रहे थे, उसमें अंदर CM नायब सैनी बैठे थे। मंडल अध्यक्ष CM से मिलना चाह रहे थे, लेकिन CM सिक्योरिटी व पुलिस उन्हें रोक रही थी। इसी दौरान खूब बहस होती है और नेता ऊंची आवाज में बोलते हैं। जब नेता अंदर घुसने की कोशिश करते हैं तो सुरक्षाकर्मी धक्के मारकर दूर कर देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला उजागर हुआ है। हालांकि, इस पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष का कहना है कि कोई धक्कामुक्की नहीं हुई। सिक्योरिटी और पुलिस ने केवल रोका था, क्योंकि वह पहचान नहीं पाए थे। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, किस बैठक को लेकर ये नौबत आई... सीएम ने फोन कर बुलाया, फिर भी मिलने से रोका गया
आसन मंडल के महामंत्री ऋषिपाल फौजी ने बताया कि सीएम नायब सैनी ने खुद फोन कर उन्हें बुलाया था, लेकिन पुलिस ने उसे अंदर जाने नहीं दिया। काफी देर तक कमरे के बाहर हंगामा हो रहा। पुलिस वालों ने धक्के भी मारे। हंगामा होने के बाद सीएम से मुलाकात हुई और उनके सामने अपनी बात रखी। इसी बीच चर्चा सामने आ रही है कि मंडल अध्यक्ष पार्टी जिलाध्यक्ष को लेकर कुछ शिकायत सीएम से करना चाहते थे। इस सवाल पर ऋषिपाल का कहना है कि शिकायत नहीं थी, बल्कि कुछ मामले थे, जिनको लेकर सीएम से मिलने गए थे। जिलाध्यक्ष की शिकायत करने नहीं गए, बल्कि अन्य किसी मामले में सीएम से बात करनी थी, जिसके लिए सीएम ने खुद बुलाया था। बालंद में मीटिंग की अनाउंस करने से खफा हुए सीएम
भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका ने बालंद गांव में हुए एक कार्यक्रम के दौरान माइक से अनाउंस कर दिया कि मंडल अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पहुंचे, वहां पर मीटिंग है। बताया जा रहा है कि उनकी इस बात से भी सीएम नाराज नजर आए। क्योंकि जब भाजपा कार्यालय में मीटिंग होनी थी, तब वहां मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों के साथ अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिससे अव्यवस्था बन गई। जिलाध्यक्ष का दावा- भाजपा कार्यालय में कोई झगड़ा नहीं हुआ
भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका ने कहा कि 14 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा कार्यालय में मीटिंग लेने आए थे और शांतिपूर्ण माहौल में मीटिंग हुई थी। किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ। सीएम से मिलने के लिए कार्यकर्ता भी आ जाते हैं, लेकिन कोई हाथापाई जैसी बात भाजपा कार्यालय के अंदर नहीं हुई।
Click here to
Read more