Search…

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राजनाथ सिंह बोले- बिना हमला किए वापस मिलेगा PoK:एक दिन खुद कहेगा- मैं भारत हूं; ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू हो सकता है

    8 hours ago

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत को बिना किसी लड़ाई या हमले के अपने आप मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि PoK के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे हैं और एक दिन वे कहेंगे, 'मैं भी भारत हूं।' राजनाथ सिंह ने यह बात मोरक्को में भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने याद दिलाया कि पांच साल पहले कश्मीर में सेना के एक कार्यक्रम में भी उन्होंने यही बात कही थी। यह बयान उस समय आया है जब विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है कि हमने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PoK को कब्जाने का मौका गंवा दिया गया। उस समय भारतीय वायुसेना ने कई पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराए थे, लेकिन सरकार ने सीजफायर मान लिया। दरअसल, राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर मोरक्को पहुंचे हैं। यहां उन्होंने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के नए व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8x8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह अफ्रीका में किसी भारतीय रक्षा कंपनी का पहला संयंत्र है। राजनाथ बोले- मसूद अजहर का परिवार तबाह किया राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन CDS, तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा सचिव के साथ बैठक में उन्होंने पूछा था कि अगर सरकार आदेश दे तो क्या सेना तैयार है। सिंह ने बताया, उन्होंने बिना एक पल गंवाए कहा कि बिल्कुल तैयार हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने हमें पूरी छूट दी और नतीजा आपने देखा कि सीमा पर नहीं, बल्कि 100 किमी अंदर जाकर आतंकी ठिकाने तबाह किए गए। जैश-ए-मोहम्मद का एक बड़ा आतंकी कह रहा था कि मसूद अजहर का परिवार को भारत ने तबाह कर दिया। राजनाथ ने कहा- हमने धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने आतंकियों को उनके धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्म (अपराध) देखकर मार गिराया। उन्होंने कहा, “आतंकवादी हमारे लोगों को धर्म पूछकर मारते हैं, लेकिन भारत ने उनका धर्म नहीं देखा, सिर्फ उनके बुरे काम देखकर जवाब दिया है।” भारत-मोरक्को के बीच रक्षा क्षेत्र में अहम MoU हो सकता है राजनाथ सिंह मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतिफ लाउदियी से बैठक करेंगे। इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर एक समझौता (MoU) होने की संभावना है। इस समझौते के तहत प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग और नौसेना के सहयोग को बढ़ाया जाएगा। भारतीय नौसेना के जहाज पहले भी अक्सर मोरक्को के कासाब्लांका बंदरगाह जाते रहे हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके तहत भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद सहित पाकिस्तान के 7 शहरों में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया था, जिनमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... जैश ने माना-ऑपरेशन सिंदूर में मसूद का परिवार मारा गया:हथियारबंद आतंकियों की रैली में कमांडर बोला- शरीर का कीमा बन गया था​​​ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार माना है कि उसके सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले में मारे गए। जैश के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    What does Haris Rauf's 6-0 gesture to India fans mean?
    Next Article
    सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली में पटाखा बैन पर सुनवाई:कोर्ट ने कहा था- पूरे देश को साफ हवा का हक; दिल्ली-NCR ही क्यों

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment