पूरे देश में सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक) रहेगी, क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन तक रहेगी। दुर्गाष्टमी 31 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को रहेगी। 2 तारीख को दशहरा मनेगा। सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-पाठ की शुरुआत हो गई है। लोगों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी है। कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य शहरों से माता के झांकी पंडालों की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। पुराणों-कथाओं के मुताबिक, दक्ष प्रजापति के यज्ञ में देवी सती ने अपनी देह त्याग दी थी। इसके बाद देवी का पहला पुरअवतार राजा हिमालय के यहां शैलपुत्री रूप में हुआ था, इसलिए नवरात्रि के पहले दिन इस स्वरूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि विशेष : शैलपुत्री माँ, सौम्यता और तप की अधिष्ठात्री: देवी माता के HD फोटो-वीडियो स्टेटस अपने नाम-फोटो के साथ शेयर और डाउनलोड करें। नवरात्रि आज से शुरू:सती जाना चाहती थीं पिता दक्ष के यज्ञ में, शिव जी ने रोका तो देवी के क्रोध से प्रकट हुईं दस महा विद्याएं नवरात्र के पहले दिन की पूरी डिटेल के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more