अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में सोमवार सुबह 3.01 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। आज की अन्य बड़ी खबरें... पुणे एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद, गिरफ्तार महाराष्ट्र के पुणे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 63 साल के पैसेंजर के के बैग से रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए। घटना 19 सितंबर को हुई थी, जिस की जानकारी 21 सितंबर की शाम सामने आई। पुलिस के मुताबिक चंद्रकांत प्रभाकर बागल पुणे-वाराणसी फ्लाइट में सवार होने वाले थेा, जब लेवल 2B पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान हथियार और कारतूस पाए गए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नियमों के अनुसार इस तरह के हथियार और कारतूस की जानकारी देना अनिवार्य है। पुलिस ने बताया कि यात्री के पास महाराष्ट्र में हथियार रखने का लाइसेंस था, लेकिन वह राज्य के बाहर यात्रा कर रहे था। बागल के खिलाफ विमांतल पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
Click here to
Read more