राजस्थान में गुर्जर महापंचायत- सरकार ने मांगों पर ड्राफ्ट भेजा:विजय बैंसला बोले- इसमें चूहा भी निकल सकता है और हाथी भी
2 months ago

आरक्षण की आग राजस्थान में फिर से सुलगने लगी है। भरतपुर जिले के बयाना इलाके के कारवारी शहीद स्मारक (पीलूपुरा) पर गुर्जर समाज की आज (रविवार) महापंचायत चल रही है। हिंडौन-बयाना स्टेट हाईवे के किनारे होने वाली इस महापंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में आरक्षण सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा चल रही है। गुर्जर समाज की ओर से सरकार को आज (रविवार) दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया गया था। सरकार की ओर से समाज की मांगों को लेकर ड्राफ्ट भेजा है। मंच पर मौजूद विजय बैंसला महापंचायत में आए समाज के लोगों को वह पढ़कर सुना रहे हैं। उधर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा- कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि हम सरकार के खिलाफ ही रहेंगे और बोलेंगे। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब सरकार बिना किसी महापंचायत और आंदोलन के टेबल पर बात करने के लिए तैयार है तो महापंचायत क्यों? बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर जानें से बचें
बयाना (भरतपुर) से हिंडौन सिटी (करौली) जाने के लिए बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर पीलूपुरा न जाकर कलसाड़ा होते हुए करौली और महवा (दौसा) की ओर ट्रैफिक निकाला जा रहा है। करौली से भरतपुर जाने के लिए बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे से न जाकर हिंडौन-कलसाड़ा-भुसावर होते हुए भरतपुर की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। PHOTOS में देखिए धरनास्थल... महापंचायत स्थल से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक है। पूर्व के आंदोलनों में इस ट्रैक को कई बार जाम किया जा चुका है। क्या गुर्जर आज से रोकेंगे रेल? महापंचायत में होगा फैसला:क्या नया राजनीतिक समीकरण बनेगा; उग्र आंदोलन के संकेत, सरकार सतर्क महापंचायत की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
Click here to
Read more