रिपोर्ट- अमेरिका से हथियार-विमान नहीं खरीदेगा भारत:रक्षामंत्री ने वॉशिंगटन दौरा रद्द किया; ट्रम्प के 50% टैरिफ के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला
3 hours ago

टैरिफ विवाद के बीच भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीद पर फिलहाल रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो अफसरों के हवाले से बताया कि डिफेंस डील के तहत P-8I पोसीडन प्लेन, स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स, एंट्री मिसाइल टैंक खरीदने की योजना थी। अफसरों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस डील के लिए वाशिंगटन जाने वाले थे, लेकिन उनकी यात्रा को रद्द कर दिया गया है। यह डील ₹31,500 करोड़ की बताई जा रही है। केंद्र सरकार के इस फैसले को टैरिफ वॉर से जोड़कर देखा जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इस मुद्दे पर ना तो भारतीय रक्षा मंत्रालय ने और ना ही पेंटागन ने कोई बयान दिया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब तक डिफेंस डील को रद्द करने का कोई भी डिसीजन नहीं लिया गया है। भारत पर अब तक 50% टैरिफ
ट्रम्प भारत पर अब तक 50% टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने 30 जुलाई को 25% टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है। वहीं, 6 अगस्त को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर भारत पर 25% टैरिफ और बढ़ा दिया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।
ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि रूसी तेल की खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है। रूस इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ जंग में कर रहा है।
अफसर ने बताया- अभी लिखित आदेश नहीं हुए
अफसरों ने रॉयटर्स बताया कि इन सौदों को रोकने के लिए अभी लिखित आदेश नहीं हुए हैं। हो सकता है कि टैरिफ विवाद सुलझने के बाद इस पर फैसला लिया जाए।
अफसरों के मुताबिक, भारत सरकार अमेरिका के साथ बातचीत करती रहेगी। टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों पर स्पष्टता के बाद ही आगे डील पर फैसला लिया जा सकता है। रक्षा सौदे भी तभी आगे बढ़ पाएंगे। भारत कॉम्बैट व्हीकल्स खरीदने वाला था भारत जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स के स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स और रेथियॉन तथा लॉकहीड मार्टिन (LMTN) के जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइलों को खरीदने वाला था। ट्रम्प और मोदी ने फरवरी में इनकी खरीद और संयुक्त उत्पादन की योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। भारत के पास अभी 12 बोइंग P-8I विमान भारत के पास अभी 12 बोइंग P-8I विमान हैं। ये लंबी दूरी तक समुद्र में निगरानी और खुफिया जानकारी देने, पनडुब्बियों व सतही जहाजों को ढूंढने जैसे काम करते हैं। इनकी रेंज लगभग 2,200 किलोमीटर और रफ्तार करीब 789 किमी/घंटा है। यह विमान भारत के लिए इसलिए जरूरी हैं क्योंकि वे हिंद महासागर में चीन जैसी चुनौतियों के समय भारत को रणनीतिक बढ़त देते हैं और आपदाओं में बचाव कार्यों में भी मदद करते हैं। -------------------------------- ट्रम्प के टैरिफ की ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प का भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार:बोले- पहले टैरिफ मसला सुलझे, तब होगी बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से ट्रेड डील पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प ने कहा कि जब तक टैरिफ विवाद का हल नहीं निकल जाता, बातचीत शुरू नहीं होगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत से ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल इसी महीने भारत आने वाला है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more