रेवाड़ी कोर्ट में गुरुग्राम की लेडी टीचर की जमानत खारिज:कहा- अपनी उम्र का ख्याल नहीं रखा; किसिंग सहमति भी नकारी; स्टूडेंट से संबंध बनाए थे
1 day ago

हरियाणा में गुरुग्राम के नामी स्कूल की लेडी टीचर की जमानत याचिका रेवाड़ी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज कर दी। टीचर पर रेवाड़ी के 12वीं के छात्र का यौन शोषण करने का आरोप है। उसे 21 जून 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर जेल भेजा था। तब से लेडी टीचर जेल में है। यह फैसला 6 अगस्त को हुआ लेकिन फैसले की कॉपी अब सामने आई है। इसमें टीचर की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की- टीचर ने अपनी उम्र और टीचर-स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते का ध्यान नहीं रखा। इसे जमानत नहीं मिल सकती। कोर्ट ने इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि किसिंग सीन में दोनों की सहमति दिखती है। कोर्ट ने कहा कि स्टूडेंट नाबालिग है, इसलिए ये दलील यहीं खत्म हो जाती है। वहीं, टीचर के वकील ने कोर्ट में कहा कि महिला अब यौन शोषण के पीड़ित स्टूडेंट से 50 किलोमीटर दूर रहेगी, क्योंकि अब उसका परिवार रेवाड़ी से चरखी दादरी शिफ्ट हो गया है। लेडी टीचर के वकील ने कोर्ट में ये 3 दलीलें दीं... याचिका खारिज करते समय कोर्ट की टिप्पणी
फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज लोकेश गुप्ता ने लेडी टीचर की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्टूडेंट ने FIR दर्ज करवाने में देरी इसलिए की, क्योंकि वह अपनी टीचर के प्रभाव में था। टीचर ने अपनी उम्र और टीचर-स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते का ध्यान नहीं रखा। जज ने कहा- दोनों की सहमति का सवाल ही खत्म हो जाता है, क्योंकि पीड़ित छात्र नाबालिग था। चूंकि, पीड़ित और उसके भाई को पॉक्सो मामले में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में कोर्ट जमानत याचिका को खारिज करती है। अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी
इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए लेडी टीचर ने पहले फास्ट ट्रैक कोर्ट व उसके बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन दोनों ही जगह से याचिका खारिज हुईं। इसके बाद पुलिस ने उसे 21 जून को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरा मामला...
Click here to
Read more