₹11,000 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन थोड़ी देर में:PM मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन वर्करों से मिले; हरियाणा-दिल्ली NCR को फायदा
19 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 अगस्त) को दिल्ली में 2 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। इनमें गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं। इन दोनों सड़क परियोजनाओं से हरियाणा और दिल्ली एनसीआर एरिया को ट्रैफिक जाम से मुक्ति और कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। पीएम मोदी थोड़ी देर में रोहिणी सेक्टर 37 में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात कर प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत की। इसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के साथ हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। कल, शनिवार को CM नायब सैनी ने कहा था कि अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे है, जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है। यह करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को फायदा पहुंचाएगा। इसके अलावा 7 हजार 716 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित UER-2 दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यहीं नहीं, 17 किलोमीटर का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा। प्रोग्राम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more