Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सोनम, राज 13 दिन की न्यायिक हिरासत में:राजा के लिए 'कफन' लेकर आया था राज, सोनम को पल-पल की जानकारी देने का अंदेशा

    1 month ago

    10

    0

    ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम और राज कुशवाह को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पूर्वी खासी हिल्स के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर तुषार चंदा ने कहा- सोनम और राज को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उनको रिमांड पर लेने की मांग नहीं की थी। राजा के भाई ने कहा- नार्को टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने कहा- यह समझ नहीं आया कि जिस मेघालय पुलिस को इन्होंने बदनाम कर दिया था, वह उनकी रिमांड नहीं बढ़वा पाई। सोनम ने अभी तक राजा के मर्डर की वजह नहीं बताई है। राज 15-20 हजार रुपए महीना कमाता था, वह चाहता तो सोनम को पहले ही लेकर भाग जाता। उन्होंने हत्या क्यों की? मेघालय पुलिस भी डर गई क्या उन लोगों से? क्या वो इतनी बड़ी गैंग है? सचिन ने कहा- नार्को टेस्ट की मांग करते-करते मैं थक गया हूं। मुझे ये हजम नहीं हो रहा है कि उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब नार्को टेस्ट के लिए जहां जरूरत होगी, हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट...मैं सब जगह जाऊंगा। राजा की हत्या करने का उद्देश्य समझ नहीं आ रहा है। क्या उसको मारना ही आरोपियों का मकसद था? मुझे लगता है कि तंत्र-मंत्र के लिए ही ऐसा किया गया। सोनम के पिता को ढांढस बंधाता दिख रहा राज उधर, मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज उस दिन का है, जिस दिन राजा का शव मेघालय से इंदौर उसके घर लाया गया था। राजा के घर के फुटेज में हत्या का आरोपी राज कुशवाह भी दिख रहा है। उसने कफन जैसा एक सफेद कपड़ा भी किसी को दिया। राज हार-फूल भी लेकर आया था। राज सोनम के पिता देवी सिंह के साथ नजर आ रहा है। वह देवी सिंह को बार-बार ढांढस बंधाता दिख रहा है, जबकि उसे पहले से ही इस वारदात की जानकारी थी। इसके बावजूद वह राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि वह कॉल पर भी किसी से बात कर रहा है। पुलिस को शंका है कि वह यहां हो रही गतिविधियों की जानकारी किसी को कॉल पर दे रहा है। इस बात का भी अंदेशा है कि वह राजा के घर की पूरी जानकारी सोनम को दे रहा हो। राजा-सोनम की शादी से शव लाने तक का घटनाक्रम बता दें, 11 मई को राजा रघुवंशी की सोनम के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद 12 मई को सोनम राजा के घर पर आई थी। चौथे दिन 15 मई को वह अपने मायके चली गई थी। 17 मई को राजा के साथ उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसके बाद 20 मई को राजा और सोनम अपने-अपने घर से मेघालय जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला था। 3 जून को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई थी। 4 जून को राजा का शव इंदौर स्थित उसके घर लाया गया था। राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा था आरोपी राज कुशवाह राजा रघुवंशी का शव 4 जून को मेघालय से इंदौर लाया गया। राज शव घर लाए जाने के पहले से राजा के घर पहुंच गया था। 4 जून के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उसमें नजर आ रहा है कि राज वहां अकेला नहीं था। उसके साथ कुछ और भी लोग थे। आशंका है कि ये लोग राज के साथ काम करने वाले थे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि राज अधिकतर समय सोनम के पिता के साथ-साथ ही रहा। उन्हें कभी ढांढस बंधाता तो कभी सहारा देता रहा। बताया जा रहा है कि राज कुशवाह, राजा के शव पर डालने के लिए सफेद कपड़ा और हार-फूल भी लेकर आया था। कॉल पर बात करता रहा, सोनम के पिता के कांधे पर हाथ रखा फुटेज में सामने आया है कि वह कॉल पर भी बात कर रहा था। इससे पुलिस को आशंका है कि वह राजा के घर की पल-पल की जानकारी किसी को कॉल पर दे रहा था। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह किससे बात कर रहा था। इस दौरान भी वह अधिकतर वक्त सोनम के पिता देवी सिंह के साथ में ही रहा। वह कभी सोनम के पिता के पीछे खड़ा रहा तो कभी उनके कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आया। इधर, ये बात उस दिन क्लियर हो गई थी, राज कुशवाह, राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था जब आरोपी राज को शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर से पकड़ा था। अभी भी इंदौर में ही है शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार से शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में ही है। टीम ने शुरू के तीन दिन अलग-अलग लोगों से पूछताछ की। पहला दिन (17 जून): मेघालय पुलिस ने सबसे पहले राजा रघुवंशी के परिवार से पूछताछ की। करीब दो घंटे टीम उनके घर रुकी। राजा के दोनों बड़े भाई- सचिन, विपिन और उनकी मां उमा रघुवंशी से सोनम के व्यवहार के बारे में जाना। इससे पहले टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी गई थी, जहां सोनम वारदात के बाद रुकी थी। दूसरा दिन (18 जून): सोनम के भाई गोविंद को लेकर टीम उसके घर पहुंची। करीब दो घंटे गोविंद और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की। सोनम के सामान को भी चेक किया। इसके बाद टीम गोविंद के ऑफिस और उनके गोडाउन भी गई। यहां भी कुछ लोगों से पूछताछ की और जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक किए। यहां से पुलिस अफसर राज कुशवाह के घर गए, जहां परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। तीसरा दिन (19 जून): शिलॉन्ग पुलिस की SIT ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया था। सोनम का भाई गोविंद अपने यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को लेकर पहुंचा। इनमें दो युवतियां भी शामिल थीं। तीनों कर्मचारियों से भी काफी देर तक पूछताछ की गई। इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही मदद शिलॉन्ग पुलिस लगातार अपना इन्वेस्टिगेशन कर रही है, लेकिन इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को भी नहीं दे रही है। इधर, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी फिलहाल इंदौर में ही। वह कब तक रुकेंगे इसकी जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें लोकल स्तर पर पूरी मदद की जा रही है। शिलॉन्ग पुलिस जहां-जहां जा रही है टीम उनके साथ जा रही है। इधर, बताया जा रहा है कि शिलॉन्ग पुलिस एक बैग की तलाश कर रही है। हालांकि उनके द्वारा ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा रही है। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राजा से शादी के लिए अड़े थे सोनम के पिता:पड़ोसी बोले- झगड़ने की आवाजें आती थीं, मां को बेटी का फैसला पता था सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल:मेघालय पुलिस की पूछताछ में सोनम ने बताया; दोनों के बीच एक-एक घंटे बात होती थी सोनम ससुराल में चार दिन रही, क्या-क्या किया:राजा के साथ 2 दिन एक थाली में खाया, हलवा बनाया; मां बोली- सभी के पैर छुए सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी:ससुराल में दो दिन रही, घूमने की प्लानिंग की; घरवालों को नहीं बताया कहां जा रहे
    Click here to Read more
    Prev Article
    World Music Day 2025: Know how sound frequencies help regulate emotions and lift your mood
    Next Article
    सिंधिया बोले- बच्चन की आवाज से मैं भी परेशान:इंदौर में पूर्व विधायक गुप्ता ने मंत्री से कहा- साइबर फ्रॉड कॉलर ट्यून बंद हो

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment