साय-मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री...राजेश, खुशवंत, गजेंद्र ने ली शपथ:इनमें 2 पूर्व कांग्रेसी, ढोल, नगाड़ों की थाप पर समर्थक थिरके, आतिशबाजी की
17 hours ago

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। तीन विधायक राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले तीन मंत्रियों में से राजेश अग्रवाल और खुशवंत साहेब पूर्व कांग्रेसी रह चुके हैं। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज से 3 कारें भी पहुंची। नए मंत्रियों के समर्थकों ने अपने क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी की, जिंदाबाद के नारे लगाए। ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके। एक तरफ जहां मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शामिल होने से समर्थक और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक सीनियर विधायकों को मंत्रिमंडल में दरकिनार कर मार्गदर्शक मंडल में डालना और नए विधायकों को शामिल से उनकी उपेक्षा हुई। बैज के मुताबिक कांग्रेस कार्यकाल में वरिष्ठ नेताओं की पूछपरख थी। नए विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया। सीनियर नेताओं को ही मंत्री बनाया गया। लेकिन भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की गई। धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकार शपथ ग्रहण में नहीं आना उसका उदाहरण है। शपथ ग्रहण की तस्वीरें देखिए... दिनभर का अपडेट जानने नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाएं
Click here to
Read more