शशि थरूर ने फिर मोदी सरकार की तारीफ की:बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर की गई प्रेस ब्रीफिंग असरदार; पाकिस्तानी आर्मी चीफ को दमदार जवाब मिला
2 months ago

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर मोदी सरकार की तारीफ की है। थरूर ने भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर की गई प्रेस ब्रीफिंग को पाकिस्तान और दुनिया के लिए मजबूत संदेश बताया है। उन्होंने कहा कि प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रांत मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि यह लड़ाई हिंदू-मुस्लिम नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की एकता है। उन्होंने कहा, ‘हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान उकसाएगा तो भारत तैयार है।’ भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। थरूर बोले- नागरिकों को नुकसान न हो, इसलिए रात को कार्रवाई हुई थरूर ने कहा कि रात 1 बजे के बाद ही स्ट्राइक की गई ताकि नागरिकों को नुकसान न हो। टारगेट सिर्फ आतंकी अड्डे थे, न कि पाक सेना या सरकारी संस्थान। भारत ने 26 बेकसूर नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए सटीक कार्रवाई की। थरूर ने कहा- भारत को मिल रहा समर्थन थरूर ने पाकिस्तान के बाद भारत को मिल रहे समर्थन को लेकर कहा कि बताया कि फ्रांस, रूस और इजराइल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है, जबकि चीन ने भी संयम और बातचीत की सलाह दी है। बुधवार सुबह सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद बुधवार सुबह सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी। मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ें... ------------------- थरूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... एक मंच पर मोदी-थरूर और CM विजयन:PM बोले- यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 2 मई को केरल में एक कार्यक्रम में PM मोदी के साथ मंच साझा किया था। इस दौरान CM पिनराई विजयन भी मौजूद थे। इस पर पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा। पूरी खबर पढ़ें... थरूर बोले- जेलेंस्की-पुतिन को गले लगाते हैं मोदी:दोनों भारत की सुनते हैं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ की। थरूर ने कहा- भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है। भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो वोलोदिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है। हम दोनों जगहों (रूस और यूक्रेन) पर स्वीकार किए जाते हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more