Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज, कहा- टंप कुछ ट्वीट ना करे, तो पानी मिल जाएगा

    1 day ago

    1

    0

    सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार फिर दिल्ली में पंजाब CM भगवंत मान और हरियाणा CM की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुआई में मीटिंग हुई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तंज कस दिया। CM मान ने कहा कि अगर इंडस ट्रीटी रद्द रहे तो पानी की समस्याएं हल हो जाएंगी। झगड़ा सिर्फ 2-3 MAF का है, लेकिन इससे 24 MAF पानी आ जाएगा। ट्रंप कुछ ऐसा ट्वीट ना कर दें कि ट्रीटी थी, वो बहाल कर दी मैने। ट्रीटी रद्द रहे तो हमें पानी मिल जाएगा। इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि कुछ चीजें सुलझ रही हैं। बातचीत कुछ कदम आगे बढ़ी है। हमें तो विरासत में मिला है, लेकिन दोनों राज्यों के लिए ये मुद्दा नासूर बन चुका है। आज की बातचीत में कुछ पॉइंट‌ निकले हैं, जिससे कुछ रास्ता निकल सकता है। 13 से पहले एक बार फिर होगी बैठक सीएम मान ने कहा कि 5वें मोड़ की बैठक हुई। जिसमें सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। आज अच्छे माहौल में बातचीत हुई। 13 अगस्त को सुनवाई की तारीख है। माननीय अदालत ने कहा था कि अगर बैठ कर बातचीत होती है तो बेहतर होगा। अभी तो बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 13 से पहले एक बार फिर मिलेंगे। उम्मीद पर दुनिया कायम है और मुझे उम्मीद है कि मैं पंजाब का पक्ष रखने में कायम रहा और केंद्र सरकार उसे समझेगी। हम फूड बॉल हैं, जिसके लिए पानी चाहिए। 25 साल बाद रिपेरियन लॉज पर विचार होना चाहिए। जानें पिछली बैठक में क्या हुआ था पिछली बैठक 9 जुलाई को हुई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शर्त रख दी थी। सीएम मान ने कहा था कि कि उन्हें पानी देने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन शर्त ये है कि पहले पंजाब को रावी का पानी मिले। SYL पर पंजाब का स्टैंड स्पष्ट है। ये नहीं बनेगी। हरियाणा हमारा भाई है, हमें पानी मिलने पर आगे पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है। मीटिंग से पहले CM मान और CM सैनी ने गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया था। सीआर पाटिल की अगुआई में दोनों स्टेट के CM की ये पहली मीटिंग हुई और पॉजिटिव माहौल में बात हुई थी। मान ने मीटिंग के बाद मीडिया से कहा कि बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई है। हरियाणा CM ने भी कहा कि मीटिंग सार्थक रही। पंजाब-हरियाणा दोनों भाई हैं। दोनों का एक ही बेहड़ा (आंगन) है। इस मुद्दे का रास्ता निकालने का काम किया जा रहा है। सीएम ने सुलझाया था बीच का रास्ता पंजाब के CM ने पिछली बैठक में कहा था कि मीटिंग से एक उम्मीद बनी है। पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से रद्द हुआ इंडस वाटर समझौते का पानी पंजाब लाया जाए। झेलम का पानी पंजाब नहीं आ सकता है, लेकिन चिनाब और रावी का पानी आ सकता है। पौंग, रंजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम में होते हुए ये पानी आ सकता है। हमें उस पानी को आगे हरियाणा को देने से क्या दिक्कत है? हरियाणा तो हमारा भाई है। हम भाई घन्नैया के वारिस हैं, जिन्होंने दुश्मनों को पानी पिलाया था। मैंने मंत्री साहब से कहा कि 23 मिलियन लीटर फीट (MAF) पानी वहां से जाएगा। हम तो दो-तीन MAF के लिए लड़ रहे हैं, तो हमें क्या दिक्कत रह जाएगी? दो-चार नहरें पंजाब में बन जाएंगी। इससे पंजाब फिर से रिपेरियन बन जाएगा। उनकी बात पर मंत्री पाटिल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि SYL के मुद्दे पर पंजाब का स्टैंड साफ है। 13 अगस्त से पहले सहमति बनाने की कोशिश जारी SYL 212 किलोमीटर लंबी है इससे पहले की बैठकें बिना नतीजे रही थीं। 212 किलोमीटर लंबी इस नहर में हरियाणा का 92 किलोमीटर हिस्सा बन चुका है, जबकि पंजाब के 122 किलोमीटर हिस्से का निर्माण अब तक अधूरा है। यह मीटिंग 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले दोनों राज्यों के बीच सहमति बनाने की कोशिश है। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2002 में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था और पंजाब को नहर निर्माण का आदेश दिया था, लेकिन 2004 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में कानून पास कर 1981 के समझौते को रद्द कर दिया था। पहले 4 बार हुई है मीटिंग इस मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के सीएम की पहली मीटिंग 18 अगस्त 2020 को हुई थी, जबकि दूसरी मीटिंग 14 अक्टूबर 2022 और तीसरी मीटिंग 4 जनवरी 2023 को हुई थी। इसके बाद आखिरी बैठक 9 जुलाई को हुई थी। लेकिन इनमें कोई सहमति दोनों पक्षों में बन नहीं पाई थी। SYL नहर का पूरा विवाद
    Click here to Read more
    Prev Article
    SYL पर नहीं बनी बात, सुप्रीम कोर्ट जाएगा हरियाणा:CM मान की शर्त नहीं माना केंद्र; CM सैनी बोले- पॉटजिव एस्पेक्ट से कोर्ट में रखेंगे बात
    Next Article
    Pamela Anderson says there is no feud with Meghan Markle over cooking shows

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment