TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजद नेता से शादी की:पिनाकी मिश्रा पुरी के पूर्व सांसद; जर्मनी में 3 मई को सेरेमनी की तस्वीर सामने आई
2 months ago

तृणमूल कांग्रेस की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजद नेता पिनाकी मिश्रा से दूसरी शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि दोनों ने 3 मई को ही जर्मनी में शादी कर ली थी। हालांकि, सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। महुआ 50 साल की हैं। वह बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं। वहीं, 65 साल के पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं। TMC की सबसे मुखर सांसदों में से शामिल महुआ मोइत्रा ने इससे पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिससे उन्होंने तलाक ले लिया था। महुआ लगभग तीन साल तक सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के साथ रिलेशनशिप में भी थीं। बाद में दोनों में झगड़ा हो गया। 2023 में दोनों के रिश्ते में खटास की बात मीडिया के सामने तब आई, जब देहाद्राय ने महुआ पर संसद में सवाल पूछने के बदले बिजनेसमैन और हीरानंदानी ग्रुप के CEO दर्शन हीरानंदानी से घूस लेने का आरोप लगाया था। महुआ ने भी देहाद्राई को ‘जिल्टेड एक्स’ यानी धोखा खाया हुआ बताते हुए उन पर पर्सनल फोटोज और जानकारियां लीक करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद देहाद्राई ने महुआ पर कुत्ता चोरी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। पिनाकी मिश्रा की भी यह दूसरी शादी, दो बच्चे भी हैं
महुआ के पति पिनाकी मिश्रा 1996 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर पुरी से लोकसभा सांसद बने थे। वे दो साल तक सांसद रहे। इसके बाद 2009 में बीजद के टिकट पर दूसरी बार पुरी के सांसद चुने गए। फिर 2014 और 2019 में लगातार तीन बार चुनाव जीते। 2024 के चुनाव में भाजपा के संबित पात्रा ने उन्हें पुरी से चुनाव हरा दिया था। महुआ मोइत्रा की तरह पिनाकी मिश्रा की भी यह दूसरी शादी है। मिश्रा की पिछली शादी से एक बेटा और एक बेटी है। मिश्रा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है। वहीं, असम में 12 अक्टूबर 1974 को जन्मी मोइत्रा ने 2010 में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ राजनीति में कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन चेस के लिए एक निवेश बैंकर के तौर पर काम किया था। महुआ ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से डिग्री ली है।
Click here to
Read more