उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 2 लोग लापता:कई गाड़ियां मलबे में दबीं; राजस्थान के कोटा में बाढ़, 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
6 hours ago

उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। हादसा रात 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। भारी बारिश और मलबे के कारण SDM आवास सहित कई घरों में मलबा घुस गया। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। चमोली के ADM विवेक प्रकाश ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। 20 साल की महिला मलबे में दब गई। वहीं एक व्यक्ति लापता है। NDRF और SDRF की टीमें रात को ही मौके पर पहुंच गईं। बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। प्रशासन ने राहत शिविर लगाए हैं। उधर राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 24 घंटे में 166mm बारिश होने से पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। एरू नदी उफान पर आ गई। हिमाचल प्रदेश के ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर अब भी जारी है। राज्य में 23 से 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे-305 समेत 347 सड़कें अभी भी बंद हैं। 20 जून से मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 295 मौतें हो चुकी हैं। उत्तराखंड हादसे की 6 तस्वीरें... देश में बाढ़-बारिश की 3 तस्वीरें... देशभर में बारिश का डेटा इस मैप से समझिए... देशभर के मौसम के पल पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more