Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    यूपी बिहार के दो खातों में 37 डिजिट की राशि:यह रकम पूरी दुनिया की GDP से भी ज्यादा; बैंक बोला- राशि का दावा गलत

    1 day ago

    4

    0

    कोटक महिंद्रा बैंक ने उन वायरल खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि यूपी और बिहार को दो ग्राहकों के अकाउंट में 1 अंडेसिलियन रुपए जमा हुए हैं। अंडेसिलियन में 1 डिजिट के बाद 36 जीरो होते हैं। इस अमाउंट में कुल 37 डिजिट हैं। यह राशि इतनी बड़ी थी कि यह पूरी दुनिया के देशों की जीडीपी को भी पीछे छोड़ देती। कथित तौर पर यह पैसा पाने वाले ग्राहक, मुकेश अंबानी, इलॉन मस्क और जेफ बेजोस को मिलाकर भी उनसे ज्यादा अमीर बन जाते। यानी, यह किसी एरर के कारण हुआ है। 1. नोएडा: निधन होने के दो महीने बाद अकाउंट में इतना पैसा कुछ न्यूज चैनलों और वेबसाइट्स पर खबर चलाई गई ती कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले दीपक को उनकी दिवंगत मां के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपए की भारी-भरकम राशि जमा होने का मैसेज मिला। इसका स्क्रीन शॉर्ट भी शेयर किया गया था। खबरों में कहा गया कि दीपक की मां गायत्री देवी का दो महीने पहले निधन हो गया था। 3 अगस्त को यह क्रेडिट मैसेज देखकर दीपक को यकीन नहीं हुआ। उसने अपने दोस्तों से संपर्क करके इस राशि के जीरो गिनने को कहा। कुछ मीडिया हाउस ने यह भी दावा किया कि बैंक उसके खाते को फ्रीज कर दिया है। 2. जमुई: प्लम्बर का काम करता है टेनी मांझी इसी तरह का एक मामला बिहार के जमुई से भी सामने आया था। यहां भी एक प्लम्बर टेनी मांझी के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844 अमाउंट है। टेनी मांझी ने कहा- मैंने यह खाता 5 साल पहले मुंबई में मजदूरी करने के दौरान खुलवाया था। टेनी ने कहा- बुधवार की सुबह पिताजी को दवा के लिए पैसे भेजने थे। मैंने मोबाइल उठाया। एक दिन पहले कुछ पैसे खर्च किए थे तो पहले बैलेंस चेक किया। देखा तो अकाउंट में इतने पैसे थे कि स्क्रीन पर नंबर्स भी पूरे नहीं आ रहे थे। मुझे तो इतनी गिनती भी नहीं आती जितने पैसे मेरे अकाउंट में थे। मैंने सबसे पहले घर वालों को फोन किया, उन्हें बताया कि अकाउंट में बहुत सारे पैसे आए हैं। मैं बैंक जा रहा हूं। इसके बाद पिताजी की दवाई के पैसे डालता हूं। टेनी ने बताया कि जब मैंने अपने अकाउंट में इतने रुपए देखे तो इसे निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया। मेरे अकाउंट में 500 रुपए थे, वो भी नहीं निकल रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि इतने पैसे मेरे खाते में आए कैसे और किसने भेजे। बैंक बोला- असामान्य रूप से बड़ी राशि होने का दावा गलत बैंक ने कहा, "मीडिया में चल रही खबरें, जिसमें ग्राहकों के खाते में असामान्य रूप से बड़ी राशि होने का दावा किया गया है, गलत हैं। हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने खाते की जानकारी कोटक के मोबाइल बैंकिंग ऐप या नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए जांच लें। कोटक महिंद्रा बैंक पुष्टि करता है कि हमारे सिस्टम पूरी तरह से सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और सभी सेवाएं सुरक्षित और पूरी तरह से चालू हैं।" ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें: अनिल अंबानी ED के ऑफिस पहुंचे:₹17,000 करोड़ लोन फ्रॉड मामले में आज पूछताछ; 1 अगस्त को लुकआउट नोटिस जारी हुआ था रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी से आज (मंगलवार, 5 अगस्त) प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। वित्तीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा था। वे दिल्ली के ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत:सांप के जहर से जुड़ी आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई, यूपी सरकार से जवाब मांगा
    Next Article
    ‘My beloved leaders…’: American Singer Mary Millben's appeal amid tariff row; urges US and India to 'negotiate as real friends'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment