यूपी के 24 जिलों में बाढ़ के हालात:1245 गांवों में पानी भरा, झारखंड में बारिश के कारण अब तक 431 लोगों की मौत
4 hours ago

यूपी में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। फतेहपुर में चार पीपों का बना एक पुल यमुना नदी के तेज बहाव में बह गया। इसका वजन करीब 20 टन के करीब था। बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर कमर तक पानी भर गया। जिसमें SDM की गाड़ी फंसकर बंद हो गई, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब हर घंटे 2 सेमी घटने लगा है। गंगा डेंजर लेवल से 72 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर 71.98 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि डेंजर लेवल 71.26 मीटर है। झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को जानकारी दी कि प्रदेश में पिछले तीन महीनों में अलग-अलग प्राकृतिक हादसों में 431 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें बिजली गिरने (180) और डूबने (161) से हुईं। इधर, हिमाचल के शिमला में गुरुवार सुबह एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की बिल्डिंग पर देवदार का पेड़ गिर गया। इससे भवन की छत को काफी नुकसान पहुंचा है। देश-भर में बारिश-बाढ़ की 3 तस्वीरें... बिहार-तमिलनाडु समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, बिहार-तमिलनाडु समेत 9 राज्यों में ऑरेंज, MP-राजस्थान समेत 12 राज्यों में यलो अलर्ट है। मैप के जरिए गुरुवार को राज्यों में बारिश का डेटा देखें...
Click here to
Read more