Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    15 अगस्त को दिल्ली-मध्यप्रदेश में धमाके करने का प्लान था:लॉरेंस गैंग के 6 बदमाशों को जयपुर-टोंक से पकड़ा; पंजाब में ग्रेनेड धमाके कर चुके

    20 hours ago

    3

    0

    पंजाब के नंवाशहर में ग्रेनेड धमाके करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 15 अगस्त को दिल्ली और एमपी में धमाके करने की फिराक में थे। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 6 बदमाशों को पकड़ा है। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जयपुर और टोंक में कार्रवाई कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। इन बदमाशों ने 7 जुलाई 2025 को पंजाब के नवांशहर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। ये लोग पिछले कई समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे। जयपुर और अजमेर रेंज में कार्रवाई कर पकड़ा एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा था। इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में लग गई थी। जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में सर्च किया गया। टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की। इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उनको पकड़ा गया। पुलिस ने जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया, पुलिस थाना निवाई (टोंक), संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसर, पुलिस थाना शेरगढ़ (हनुमानगढ़) और सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर, कपूरथला (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 3 नाबालिग को डिटेन किया गया है। इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है। जीशान ने पाकिस्तान से हैंड ग्रेनेड भिजवाए थे, आरोपियों से 5-5 लाख में डील हुई थी बदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जीशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जीशान ने ही मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर लॉरेंस गैंग के महाराष्ट्र सहित कई जगह का काम देखता है, जो पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, पंजाब के गैंगस्टर गोपी नवाशहरिया और मनु अगवान से भी जुड़ा है। जीशान कनाडा से गैंग ऑपरेट कर रहा है। वह 15 अगस्त के आस-पास दिल्ली व ग्वालियर में बड़ा काम करने के लिए इन बदमाशों को तैयार कर रहा था। बदले में सभी बदमाशों को 5-5 लाख रुपए देने का वादा किया था। जीशान अख्तर से ये बदमाश इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप से जुड़े हुए थे। पुलिस की पकड़ में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि नवांशहर में शराब की दुकान पर किए ब्लास्ट के लिए हैंड ग्रेनेड जीशान ने पाकिस्तानी से भिजवाए थे। ब्लास्ट के बाद ये लोग राजस्थान आ गए थे। अब सुरक्षा एजेंसियां तस्दीक कर रही हैं कि पाकिस्तान किसके जरिए हैंड ग्रेनेड पंजाब पहुंचे थे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    शिमला में लैंडस्लाइड में दबी 4 गाड़ियां:चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 10 घंटे बाद बहाल; आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
    Next Article
    ‘Lived peacefully for decades’: Filipino immigrant with green card detained by ICE after vacation; old narcotics case flags arrest

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment