Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अमेरिका में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग पर हमला:पूर्व क्रिकेटर हरभजन बोले- यह मानवता पर प्रहार, राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन सख्त कार्रवाई करे

    6 hours ago

    1

    0

    जालंधर से ताल्लुक रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अमेरिका के नॉर्थ हॉलीवुड में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग श्री हरपाल सिंह पर हुए बर्बर हमले पर गहरी चिंता और रोष जताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ पीड़ित पर नहीं, बल्कि मानवता, विविधता और आपसी सम्मान जैसे मूल्यों पर सीधा वार है। दो दिन पुरानी इस घटना का वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर किया है, जिसमें सिख बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला नस्लीय और नफरत की भावना से किया गया, जिसमें उनकी आस्था, जातीय पहचान और रूप-रंग को निशाना बनाया गया। परिवार बोला- सिर और चेहरे पर आईं गंभीर चोटें पीड़ित को प्रॉविडेंस होली क्रॉस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार के मुताबिक उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनके इलाज के लिए अब तक करीब तीन सर्जरी की जा चुकी हैं, जिनमें दिमाग से खून निकलने की सर्जरी और आंखों की सर्जरी शामिल है। वर्तमान में वह आईसीयू में अर्ध-बेहोशी की हालत में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला बीते दिन दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब साइकिल सवार एक शख्स ने हरपाल सिंह पर हिंसक तरीके से वार किया। एक गवाह ने हमले को देखने की पुष्टि की है, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की पहचान करने और घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। स्थानीय सिख समुदाय में हरपाल सिंह को एक शांत और समर्पित व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। वह लंकरशिम गुरुद्वारे में रहते थे और अक्सर लंगर व पाठ की सेवा में शामिल रहते थे। एक परिजन ने बताया कि वे इतने शांत स्वभाव के थे कि यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि कोई जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाए। उन्हें अक्सर गुरुद्वारे के पास के पार्क में पक्षियों को दाना खिलाते देखा जाता था। जैसा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- मैं नॉर्थ हॉलीवुड में हुए इस भयावह हेट क्राइम से गहरे सदमे और आक्रोश में हूं, जिसमें 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग हरपाल सिंह पर बर्बर हमला किया गया। हरपाल सिंह का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। किसी को उसकी आस्था, जातीय पहचान या रूप-रंग के कारण निशाना बनाना कायराना और नीच हरकत है। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उन मूल्यों पर है जो समाज को जोड़े रखते हैं। हरभजन ने अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील की कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई हो। आगे हरभजन ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी अधिकारियों से अपील करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। न्याय सिर्फ किया ही न जाए, बल्कि होते हुए दिखना भी चाहिए। पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता हरभजन सिंह ने इस मुश्किल घड़ी में हरपाल सिंह और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा – मेरी प्रार्थनाएं है कि वह जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही हरपाल सिंह के परिवार के साथ हम खड़े हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और इस कठिन समय में शक्ति की कामना करता हूं। बता दें कि इस घटना के बाद न केवल अमेरिका में, बल्कि दुनिया भर में सिख समुदाय में आक्रोश है। सिख संगठनों ने इस हमले को नफरत से प्रेरित बताया है और अमेरिकी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे अपराधों पर त्वरित और कड़ा एक्शन ही भविष्य में ऐसे हमलों को रोक सकता है। हरभजन सिंह के अनुसार इस तरह के हमले केवल पीड़ित और उसके परिवार पर ही नहीं, बल्कि पूरे समुदाय पर मानसिक और भावनात्मक असर डालते हैं। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दिलाकर स्पष्ट संदेश दें कि नफरत के लिए किसी भी समाज में जगह नहीं है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बिहार में वोटर वेरिफिकेशन, सिब्बल बोले-12 जिंदा लोग मृत बताए:चुनाव आयोग बोला- कुछ गलतियां स्वाभाविक; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सवाल उठेंगे, तैयार रहेंगे
    Next Article
    Muharram 2025 update: Over 60 million visit Makkah and Madinah’s holy mosques

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment