नूंह में दो पक्षों में हिंसक झड़प, बाइक-दुकानें फूंकीं:छतों से पथराव, कांच की बोतलें भी फेंकीं, 10 घायल; माहौल तनावपूर्ण, पुलिस तैनात
5 hours ago

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 2 पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान छतों से पथराव हुआ, कांच की बोतलें फेंकी गईं। इसके साथ ही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों ने दुकानों में भी आग लगा दी। इसमें करीब 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभालने की कोशिश की। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ, तो बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया। मौके पर अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। झड़प से नुकसान के PHOTOS... जानें क्यों हुआ विवाद... सड़क पर खड़ी कार बनी विवाद की जड़
फिरोजपुर झिरका के गांव मुड़ाका में सोमवार की शाम माहौल उस वक्त बिगड़ गया, जब पास के गांव का युवक इसरा अपनी कार सड़क के बीच खड़ी कर उसमें कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। गांव का ही समय सिंह बाइक से वहां पहुंचा और रास्ता साफ करने को कहा। कुछ ही पलों की बहस में माहौल तना-तनी वाला हो गया और इसरा ने कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल समय के सिर पर दे मारी। बोतल के वार से समय का सिर फट गया और सड़क पर खून बहने लगा। फावड़े से दूसरा हमला, भीड़ में फैला गुस्सा
खून से लथपथ समय सिंह ने अपने भाई को मौके पर बुलाया, लेकिन हालात संभलने के बजाय और बिगड़ गए। इसरा ने समय के भाई पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही लोग इकट्ठा होने लगे, और भीड़ में गुस्सा तेजी से बढ़ने लगा। झगड़े ने लिया सांप्रदायिक मोड़
गांव के सरपंच राम सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल पड़े थे और देखते ही देखते विवाद को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिशें शुरू हो गईं। गांव के दोनों ओर के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कांच की बोतलें भी हवा में उड़ने लगीं। सड़क पर हर तरफ टूटे कांच और पत्थरों का ढेर लग गया, जबकि गांव में दहशत का माहौल बन गया। करीब 10 लोग इस हिंसा में घायल हो गए। बाइक और दुकानों में आगजनी
गुस्साई भीड़ इसरा के घर में घुस गई और उसकी बाइक बाहर लाकर सड़क पर आग के हवाले कर दी। जवाब में इसरा के पक्ष के लोगों ने हिंदू समुदाय की दुकानों में आग लगा दी। इससे आसपास के घरों में लोग खौफ से दरवाजे-खिड़कियां बंद करने लगे। आगजनी में हजारों रुपए का नुकसान हुआ। झड़प के बाद 5 थानों की पुलिस पहुंची
करीब डेढ़ घंटे तक पथराव और आगजनी का सिलसिला चलता रहा। शुरू में स्थानीय पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बिगड़ते देख पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।इसमें राजस्थान बॉर्डर के थाने की टीम भी शामिल थी। तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया और दोनों पक्षों को अलग किया गया। झड़प में ये लोग घायल हुए
झड़प में एक पक्ष के चुन्नीलाल, गोपाल, लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज और दूसरे पक्ष के खुर्शीद, फरहान व शाहबाज घायल हुए। इनका इलाज फिरोजपुर झिरका के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
Click here to
Read more