Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अडाणी ने ₹1000 करोड़ में 10वां जेट खरीदा:₹35 करोड़ से इंटीरियर 5 स्टार होटल जैसा बनवाया; मुकेश अंबानी के पास भी ऐसा विमान

    9 hours ago

    1

    0

    बिलिनेयर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का लग्जरियस बिजनेस जेट (VT-RSA) खरीदा है। इसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए है। यह लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका-कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है। अडाणी का नया प्लेन स्विट्जरलैंड के बेसल शहर से 9 घंटे में 6300 किलोमीटर की दूरी तय कर यह गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। वाटर कैनन सैल्यूट से इसका स्वागत किया गया। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी सीरीज का विमान खरीदा था। वैसे बोइंग 737 मैक्स 200-सीटर विमानों का इस्तेमाल अकासा, एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट भी करती हैं। अब उद्योगपति भी अपने निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए का इंटीरियर करवाया अडाणी के बिजनेस जेट का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह अल्ट्रा-लग्जरी एयरक्राफ्ट सुइट बेडरूम, बाथरूम, प्रीमियम लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं से लैस है और 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते फाइव स्टार होटल के बराबर है। विमान का इंटीरियर पूरा करने में 2 साल का समय लगा। अडाणी के पास अब अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, स्विस सीरीज के 10 जेट सूत्रों के मुताबिक, अडाणी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास नए विमान के साथ 10 बिजनेस जेट का बेड़ा हो गया है। इनमें अमेरिकी बोइंग-737 सबसे महंगा हैं। इसके साथ ही कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी जेट हैं। वहीं, अडाणी ने बी-200, हॉकर्स, चैलेंजर सीरीज के 3 पुराने जेट बेच दिए हैं। भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं अडाणी बिजनेस वेबसाइट गुड ई रिटर्न्स के मुताबिक, गौतम अडाणी इस समय मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 60.3 अरब डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रुपए) है। दुनिया के अमीरों की सूची में वे शीर्ष 30 में शामिल हैं और ब्लूमबर्ग की लिस्ट में अभी 21वें नंबर पर हैं। ---------------------------------------- अडाणी ग्रुप की ये खबर भी पढ़ें... अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2% चढ़ा:बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह उछाल, अप्रैल-जून में कंपनी को ₹3,315 करोड़ का मुनाफा अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के शेयर में आज यानी बुधवार (6 अगस्त) को 2% की तेजी है। सुबह 10:30 बजे यह करीब 1% ऊपर 1,364 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में यह उछाल बेहतर तिमाही नतीजों के चलते है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    26 penalties! League Cup shocker as fourth-tier Grimsby stun Man United
    Next Article
    American ‘influence ops’ in Greenland? Denmark summons US diplomat over alleged campaign; PM calls 'interference unacceptable'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment