Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पालघर में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, 15 की मौत:हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर बर्थडे पार्टी चल रही थी; मलबे में मेहमान भी दबे

    4 hours ago

    1

    0

    महाराष्ट्र के विरार बिल्डिंग हादसे में करने वालों की संख्या 15 हो गई है। 4 मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा मंगलवार देर रात गिर गया था। पालघर जिले के विरार इलाके के विजय नगर में 26 अगस्त की रात 12.05 बजे लगभग 50 फ्लैटों वाला चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा बगल में एक खाली पड़े मकान पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी इमारत के एक हिस्से में 12 फ्लैट ढह गए, जिससे वहां रहने वाले और मेहमान भी मलबे में दब गए। इस हादसे में बच्ची और उसकी मां की भी मौत हाे गई है। लोगों की शिकायत पर बिल्डर गिरफ्तार पालघर की जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने गुरुवार सुबह पुष्टि की कि इस घटना में वह बच्ची भी शामिल है, जिसका जन्मदिन उस समय मनाया जा रहा था। घायल हुए और बचाए गए 6 लोगों का इलाज चल रहा है। टीमें मलबे की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा तो नहीं है। स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने मांग की है कि जांच की जाए कि अनाधिकृत बिल्डिंग इतने सारे निवासियों को कैसे रहने दिया गया। वीवीएमसी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया। आस-पास की चॉल भी खाली कराए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। एहतियात के तौर पर, इमारत के आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। उन्हें खाना, पानी, चिकित्सा सहायता और बाकी जरूरी सेवाएं दी जा रही हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राहुल बोले- वोट चोरी के बाद राशन, जमीन जाएगी:पुनौराधाम में माता जानकी की आरती की; सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा
    Next Article
    Sushmita Sen pens heartfelt note for daughter Alisah on her 16th birthday, say 'Proud Maa of a beautiful soul'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment