अमृतसर की कॉलोनी में बम फटा:उसे ले जा रहे व्यक्ति के हाथ-पैर के चीथड़े उड़े; DIG बोले- यह आतंकी घटना, जेबों से सबूत मिले
2 months ago

पंजाब में अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर रिहायशी कॉलोनी में मंगलवार सुबह बम धमाका हुआ। धमाके से बम ले जा रहे व्यक्ति के हाथ और पैर के चीथड़े उड़ गए। उसका पूरा शरीर जख्मी था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई। SSP ने माना कि यह बम धमाका ही था। उन्होंने इसे पाकिस्तान से जुड़ी आतंकी घटना होने का शक भी जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यहां माहौल खराब करने की साजिश कर रहा है। जो व्यक्ति घायल हुआ था, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो गया और उसके चीथड़े उड़ गए। मौके पर आग भी लगी मिली थी, जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि यह आग धमाके से ही लगी होगी। वहीं, बॉर्डर रेंज DIG ने कहा है कि यह आतंकी घटना थी। जो व्यक्ति मरा है, वह आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसकी जेबों से मिले सबूतों के आधार पर उसके संगठन से लिंक तलाशने और व्यक्ति को पहचानने की कोशिश की जा रही है। धमाके के बाद के 3 PHOTOS... चश्मदीद बोले- तेज धमाका हुआ
यह धमाका मजीठा रोड बाईपास स्थित 'डिसेंट एवेन्यू' कॉलोनी के बाहर हुआ है। एक चश्मदीद ने बताया है कि सुबह अचानक धमाका हुआ है। धमाका काफी तेज था। उसकी आवाज सुनकर जब हम उसकी तरफ दौड़े तो देखा कि एक व्यक्ति दर्द से पड़ा कराह रहा था। व्यक्ति के हाथ-पैरों के चीथड़े उड़ गए थे। इससे पता लगता है कि वह बम ही था, क्योंकि मौके पर कुछ और था ही नहीं। मौके पर कुछ झाड़ियों में आग भी लगी हुई थी, जो बम धमाके से लगी होगी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। चौकी इंचार्ज ने पुष्टि नहीं की
मौके पर जांच के लिए पहुंचे बल कलां चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के हाथ-पैर नहीं थे। उसे टीम ने पानी पिलाया और अस्पताल पहुंचाया। यह बम धमाका है या कुछ और, यह साफ नहीं है। अगर बम धमाका होता तो कुछ सबूत मिलते। फिलहाल, ऐसा कुछ मिला नहीं। SSP बोले- यह आतंकी घटना हो सकती है
जबकि, इस मामले में SSP मनिंदर सिंह ने आशंका जताई है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। SSP ने बताया कि पहले भी कई मामले आए हैं, जिनमें हथियारों की कनसाइनमेंट (खेप) अज्ञात जगह पर रखी जाती थी। आतंकी बाद में उसे उठाने जाते थे। शक है कि यह व्यक्ति भी यहां कनसाइनमेंट उठाने आया और धमाका हो गया। SSP मनिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कार्रवाइयां कर रही हैं। फिलहाल, फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है। DIG बोले- आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था व्यक्ति
वहीं, बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह ने कहा है कि व्यक्ति यहां किसी आतंकी संगठन की ओर से रखी गई हथियारों की खेप उठाने ही आया था। जो ब्लास्ट हुआ है, वह एक खंभे के पास हुआ है। आतंकियों ने खंभे को लोकेशन बनाकर यहां हथियारों की खेप छिपाई थी। DIG के मुताबिक, मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ हुआ है कि यह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इसका किस संगठन से लिंक है। इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद डिसेंट एवेन्यू और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किया गया है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
Click here to
Read more