Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बंगाल में मोदी बोले-पाकिस्तान समझ ले, 3 बार घुसकर मारा:अब आतंकी हमला हुआ तो कीमत चुकानी होगी; TMC नेता गरीबों से कट-कमीशन मांगते

    2 months ago

    14

    0

    पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में करीब 32 मिनट का संबोधन दिया। पीएम ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों का जिक्र किया। पीएम ने कहा- पाकिस्तान समझ ले तीन बार घर में घुसकर मारा है। हम शक्ति को पूजने वाले लोग हैं। बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल एक साथ 5 संकटों से घिरा हुआ है। पहला संकट- समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा- माताओं बहनों की असुरक्षा का है। उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा- नौजवानों की बेरोजगारी का है। चौथा- करप्शन का है। यहां के सिस्टम पर लगातार कम होते जनविश्वास का है। पांचवां- गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी का है। पीएम को आज तीन राज्यों में जाना था। सिक्किम दौरा रद्द होने के बाद वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे। यहां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। शाम को पीएम बिहार जाएंगे। शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का इनॉगरेशन करेंगे। फिर रात में राजभवन में रुकेंगे। PM के संबोधन की बड़ी बातें... 1. ममता सरकार की निर्ममता का उदाहरण पीएम ने कहा- मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ हुआ है, वो यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। गरीबों की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। विधायक और कॉरपोरेटर लोगों के घरों को चिन्हित करके जलाते हैं पुलिस तमाशा देखती है। मैं बंगाल की जनता से पूछता हूं कि क्या सरकारें ऐसे चलती हैं। साथियों बंगाल की जनता पर हो रहे इन अत्याचारों को यहां की निर्मम सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां हर बात पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है। 2. बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार करप्शन का सबसे बुरा असर नौजवानों पर पड़ता है, गरीबों पर पड़ता है। ये चारों तरफ बर्बादी लाती है। ये हमने टीचर भर्ती घोटाले में देखा है। इस सरकार ने अपने शासन में हजारों टीचर का भविष्य बर्बाद कर दिया। टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों बेटे बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है। ये सिर्फ कुछ हजार टीचर्स के साथ धोखा नहीं है बल्कि पूरे एजुकेशन सिस्टम को खराब कर दिया। 3. TMC के लोग कट और कमीशन मांगते हैं पीएम ने कहा- निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों के आयुष्मान कार्ड देने ही नहीं दिया। आज देशभर में 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख तक फ्री इलाज मिल रहा है। मैं तो चाहता हूं बंगाल में भी इसका फायदा मिले लेकिन टीमएसी सरकार ये नहीं करने दे रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं। 4. आदिवासी महिला राष्ट्रपति का भी TMC ने विरोध किया टीमएसी सरकार की मेरे आदिवासी भाई बहनों से भी दुश्मनी है। हमने पीएम जनमन योजना बनाई है। बंगाल में बहुत बड़ा आदिवासी समाज है टीमएसी सरकार ने योजना को यहां लागू नहीं किया। ये हमारे आदिवासी समाज को वंचित रखना चाहती है। इन्हें आदिवासी सम्मान की परवाह नहीं है। जब एनडीए ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया तो टीमएसी विरोध करने वाली पहली पार्टी थी। 5. सेना ने सिंदूर की शक्ति का अहसास दिलाया आज जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वाभाविक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बता की उसके बाद बंगाल में बहुत गुस्सा था। उसको मैं समझता था आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया। बिहार में मोदी के कार्यक्रम की हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें... PM मोदी के सिक्किम और पश्चिम बंगाल दौरे से जुड़ी पल-पल अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Doctor shares 5 important period hygiene tips that every young girl should follow for stress-free menstrual cycles
    Next Article
    कांग्रेस नेता के पूर्व-PA को जासूसी के शक में पकड़ा:सरकारी कर्मचारी विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, बीजेपी ने डोटासरा से मांगा जवाब

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment