बिहार में फर्स्ट टाइम वोटर की उम्र 124 साल:DOB 1990 की जगह 1900; संसद के बाहर मिंता देवी की फोटो वाली टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन
1 day ago

बिहार की महिला वोटर मिंता देवी सुर्खियों में हैं। दिल्ली में संसद के बाहर प्रियंका गांधी से लेकर विपक्ष के कई बड़े नेता उनके नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 35 साल की मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताने पर वो और उनका परिवार परेशान हैं। दरअसल, वोटर लिस्ट रिवीजन में हुई गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। मिंता देवी की डेट ऑफ बर्थ 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है, और लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है। पूरा मामला सीवान का है। मिंता देवी सीवान के अरजानीपुर गांव के रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी हैं, जिनकी उम्र 35 साल है। मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 के लिस्ट में 526वें नंबर पर उनका नाम है। साथ ही मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है। पूरे मामले पर चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं मिंता देवी के ससुर तेजप्रताप सिंह ने कहा, 'ये सरासर BLO की गलती है। बिना घर पर आए उन्होंने फॉर्म भर दिया है।' ससुर बोले- BLO ने घर आए बिना भरा फॉर्म ससुर तेजप्रताप सिंह ने बताया कि 'मेरे बेटे-बहू छपरा में रहते हैं। वहां बेटा ऑटो चलाकर जीवन यापन कर रहा है। जब SIR की प्रक्रिया चल रही थी, तब बेटे-बहू दोनों गांव आए थे। लेकिन BLO हमारे घर तक आए ही नहीं।' 'दूसरे के घर के पास बैठकर उन्होंने सबका फॉर्म भर दिया। हमलोगों को बुलाया तक नहीं गया है। फॉर्म भरने वाले गलत भर दिए हैं। जब लिस्ट आया तक हमें इसकी जानकारी हुई है। BLO की लापरवाही से मेरी बहू का उम्र बढ़ाया गया है।' 'मिंता देवी' की टीशर्ट पर पहनकर संसद के बाहर प्रदर्शन बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। मिंता देवी का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को दिल्ली में संसद के बाहर विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं। विपक्ष का आरोप है कि बिहार की वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी हुई है। इसी गड़बड़ी का उदाहरण है मिंता देवी, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उम्र 124 साल बताई गई है। विपक्ष का आरोप- मिंता देवी जैसी कई गड़बड़ियां सांसदों का कहना है कि अगर इतनी पुरानी उम्र के नाम भी लिस्ट में बने हैं, तो यह साफ है कि वोटर लिस्ट का सही तरीके से सत्यापन नहीं हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे सभी फर्जी वोट जोड़े गए हैं, नाम और पते, सब कुछ फर्जी है।" पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए..... 90 साल की वोटर की उम्र 70 की सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 से एक और मामला सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला लखराजी देवी, जिनकी डेट ऑफ बर्थ 1935 है, यानी उनकी उम्र 90 है। लेकिन वोटर लिस्ट में 70 साल बताई गई है। ---------------------- इसे भी पढ़िए.... 'BLO घर नहीं आए, पेड़ के नीचे बैठकर फॉर्म भरा':जमुई में 230 लोगों का एक मकान; नई वोटर लिस्ट में मरे हुए को जिंदा बताया 'हमारे घर में कुल 6 लोग रहते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में मकान संख्या-3 में 200 से ज्यादा नाम जोड़ दिए गए हैं। यह कैसे मुमकिन है कि एक घर में 230 लोग रह रहे हों?' ये कहना है कि जमुई के आमीन गांव के 70 साल के बुजुर्ग नूर हसन का। आमीन गांव जमुई मुख्यालय से 12KM दूर बसा है। लोगों का कहना है, BLO की गलती की वजह से 200 से ज्यादा लोगों का पता एक ही मकान में दर्ज कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
Click here to
Read more