'IAS छुप-छुपकर घूरता, रात में वीडियो कॉल करता है':घंटों ऑफिस में बैठाए रखता है; नोएडा में महिला अफसरों ने योगी से की शिकायत
1 day ago

नोएडा के GST ऑफिस में तैनात IAS संदीप भागिया के खिलाफ विभाग की महिला कर्मचारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। महिला अफसरों ने सीएम योगी से इसकी शिकायत की है। पीड़ित महिलाओं ने सीएम से GST के अपर आयुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही एक लेटर पीएम मोदी को भी लिखा है। पढ़िए लेटर में क्या लिखा है... महिलाओं ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है- "हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन में सचल दल और सेक्टर में कार्यरत हैं। पिछले करीब 4 माह से जब से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त बने हैं। इनके द्वारा शोषण और अमानवीय व्यवहार के साथ-साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। संदीप भागिया गलत भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ये कहते हैं महिला अधिकारियों को 'बर्बाद कर दूंगा'। अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा। तुम्हारे हाथ में कटोरा देकर नौकरी से निकलवा दूंगा।'' वीडियो बनाते और घूरते हैं
चिट्ठी में यह भी लिखा है, ''वह महिला अधिकारी को घंटों तक अपने ऑफिस में बैठाकर / खड़ा करके घूरा करते हैं। लगातार धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हैं। ये रात-रात भर महिला अधिकारियों को वीडियो कॉल करते हैं। महिला अधिकारियों को छुप-छुपकर घंटों तक घूरते रहते हैं। उनका वीडियो बनाते हैं। अगर कोई महिला अधिकारी उनके इस कृत्य का विरोध करती है तो उसे मामले में फंसाकर सस्पेंड करवा देते हैं। काम में लापरवाही का आरोप
संदीप भागिया महिलाओं पर सूचना लीक/ काम में लापरवाही का आरोप लगाकर फंसाते हैं। इनके द्वारा महिला अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। एक महिला अधिकारी ने लिखा- एक ओर जहां प्रधानमंत्री जी 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान' द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर संदीप भागिया जैसे अधिकारी महिलाओं का शोषण करके हमारे मनोबल और अस्मिता को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। स्वतंत्र जांच एजेंसी करे पड़ताल
सभी तथ्यों की गोपनीय रूप जांच से किसी स्वतंत्र जांच एंजेसी/ राज्य महिला आयोग से करवाए तो आपको इनके इस घिनौने कृत्य का पता चलेगा। जांच से महिला अधिकारियों के खिलाफ हो रहे शोषण, अभद्र व्यवहार, अमानवीय भ्रष्टाचार और महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले ऐसे संदीप भागिया की सच्चाई से आप स्वयं ही अवगत हो जाएंगे। आप की तरफ से न्याय की उम्मीद में हम सभी महिला अधिकारी बहुत साहस करके प्रार्थना कर रही हैं। अपर आयुक्त बोले- आरोप बेबुनियाद
अपर आयुक्त नोएडा संदीप भागिया ने कहा- जीएसटी चोरी को रोकने, राजस्व को बढ़ाने के लिए सख्ती से कार्य किया जा रहा है। प्रशासनिक कार्य यानी रूटीन कार्य को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मुझ पर लगाए गए ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... कानपुर में काजल किन्नर के हत्यारोपी बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाई:सतना के होटल में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा- मैंने भाई-बहन को मारा कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई के हत्यारोपी आकाश ने जान दे दी। सोमवार को उसका शव कानपुर से करीब 270 किमी दूर मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक होटल में मिला। शव पर्दे से बने फंदे से लटक रहा था। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more