बिहार में तेजस्वी के साथ यात्रा करेंगे राहुल गांधी:रक्षाबंधन के बाद महागठबंधन का हल्ला बोल; I.N.D.I.A की मीटिंग में मुकेश सहनी नहीं आए
2 weeks ago

सीट शेयरिंग को लेकर आज पटना में महागठबंधन की बैठक हुई। इसे लेकर RJD ने एक्स पर लिखा है कि महागठबंधन के अध्यक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में समन्वय समिति की मीटिंग हुई। वहीं ऐसा पहली बार है जब महागठबंधन की बैठक से मुकेश सहनी गायब हैं। उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। सहनी फिलहाल दिल्ली में है। मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई है और महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं। आने वाले कुछ दिनों में हम महागठबंधन के सभी साथी जनता के बीच जाएंगे। हम रैली भी करेंगे।' 'बिहार की जनता के अधिकार को लेकर या जिस प्रकार से वोटर के नाम को काटा जा रहा है, इन बिंदुओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे।' 'हम जनता के बीच जाकर अपने हर मुद्दे को स्पष्ट रखेंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे है। हम सभी मुद्दों को साझा करेंगे।' लैंड फॉर जॉब केस में लालू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने लालू यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी। लालू यादव की ओर से मांग की गई थी कि ट्रायल कोर्ट की सुनवाई 12 अगस्त तक स्थगित की जाए। जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने बुधवार को यह याचिका खारिज कर दी। मैं दूसरा लालू बन जाता, इसलिए निकाला लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ये बातें मंगलवार को मुजफ्फरपुर में अपनी एक सभा के दौरान कही। तेज प्रताप यादव मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। 'कार्यक्रम में तेज प्रताप ने कहा, 'हमको पार्टी से बाहर किया गया। कुछ जयचंदों को लगा कि दूसरा लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव पैदा हो गया है, इसलिए उनलोगों की आंख में खटकने लगे।' उन्होंने कहा, 'बहुत तरीके के लोग लगे हुए हैं और अपना-अपना पापड़ बेल रहे हैं। न हमको किसी पद का लालच था और न हमे किसी कुर्सी का मोह है। हमको सिर्फ अपने जनता-जनार्दन से प्रेम है और इसी प्रेम से हमको मजबूती मिलती है।' 'बाहर के लोग पार्टी में आकर क्या-क्या बन गए' तेजप्रताप ने कहा, 'हम तो बड़े भाई होने के नाते छोटे भाई को आशीर्वाद दे रहे थे, लेकिन कुछ जयचंद जैसे लोग बाहर से आकर पार्टी में आकर क्या-क्या बन गए हैं। वो लोग हमारे खिलाफ बोलते हैं। हमारे खिलाफ षडयंत्र रचते हैं।' हमारे पिता लालू यादव की जो विचारधारा है वो सामाजिक विचारधारा है, लेकिन पार्टी में कुछ मेरे खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करते हैं। हमारे खिलाफ क्या-क्या षडयंत्र रचा गया उसपर नहीं जाना चाहते। हम हो या तेजस्वी, हम जो कुर्ता पहनते हैं और जो हम बोल रहे हैं वो हमारे पिता लालू यादव और हमारी माता राबड़ी देवी जी की देन है। SIR के विरोध में संसद में विपक्ष का प्रदर्शन इधर, बिहार में SIR मुद्दे के खिलाफ दिल्ली में संसद के बाहर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। ------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... ------------------------- बिहार पॉलिटिक्स से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more