भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्रथम पूजा की
2 months ago

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को अमरनाथ के पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए और प्रथम पूजा की। दर्शन के बाद मनोज सिन्हा ने कहा- अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, CRPF और अन्य एजेंसियों ने अच्छे इंतजाम किए हैं। मैं बाबा के सभी भक्तों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी जो करीब 38 दिन चलेगी। इस साल 11 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा हुई। यह सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के दिन यात्रा पूरी होगी। आज के अन्य बड़े अपडेट्स... जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लॉबी में आग लगी, फर्नीचर और पुरानी तस्वीरें जलीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा की लॉबी में बुधवार को आग लग गई। इसमें फर्नीचर और कुछ पुरानी तस्वीरें जली हैं। हालांकि, कुछ ही समय बाद आग को बुझा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना सुबह 9.34 बजे मिली और कुछ ही मिनटों में इस पर काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ। जस्टिस पी श्री सुधा ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जज की शपथ ली, 20 साल से ज्यादा का ज्यूडिशियल करियर जस्टिस पी श्री सुधा ने बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें शपथ दिलाई। तेलंगाना हाईकोर्ट की वेबसाइट के अनुसार जस्टिस सुधा के पिता ज्यूडिशियल ऑफीसर थे। जस्टिस सुधा ने गुंटूर के एसी कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की डिग्री हासिल की। इसके बाद आंध्र प्रदेश के तेनाली, श्रीकालहस्ती और कावली में प्रेक्टिस की। 21 अगस्त, 2002 को वे सीधी भर्ती के जरिए जिला जज नियुक्त हुईं। उनका ज्यूडिशियल करियर 20 साल से ज्यादा का है। नोएडा के मेट्रो अस्पताल के फिजियोथैरिपी सेंटर में आग लगी, किसी नुकसान की फिलहाल खबर नहीं नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। शुरुआती जांच में बताया गया है कि फिजियोथेरेपी सेंटर के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसकी वजह से धुआं अस्पताल की मेन बिल्डिंग में नहीं फैला। कथावाचक मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबेन का 75 वर्ष की आयु में निधन, कुछ समय से बीमार चल रही थीं गुजरात के प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबेन मोरारीदास हरयानी का निधन हो गया है। भावनगर जिले के महुवा तालुका के तलगाजर्दा स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। नर्मदाबेन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं और उन्होंने दो दिन से भोजन नहीं किया था। गुरुवार सुबह 9 बजे तलगाजर्दा स्थित उनके आवास पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुजरात रथ यात्रा- AI भीड़ मैनेज करेगी, 27 जून को 15 लाख लोग जुटेंगे गुजरात पुलिस 27 जून को अहमदाबाद में निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए भीड़ को मैनेज करेगी। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर भरत पटेल ने बताया कि बेंगलुरु में हुई भगदड़ से सबक लेते हुए अतिरिक्त सतर्कता की जा रही है। पुलिस के अनुसार, 27 जून को होने वाले भव्य कार्यक्रम में 14 से 15 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। AI सॉफ्टवेयर लाइव सीसीटीवी फीड से कनेक्ट होगा। ताकि यह अनुमान लगाया जा सके कि उस विशेष स्थान पर कितने लोग मौजूद हैं। ज्यादा संख्या होने पर पहले ही बैरेकेडिंग के जरिए भीड़ को रोका जा सकेगा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाना मिला, 10 ग्रेनेड लॉन्चर बरामद जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने एक जंगल में छिपा आतंकी ठिकाना पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस और सेना की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुई। ठिकाने से 10 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL) और अन्य सामान मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। यह ठिकाना काफी दूर और मुश्किल इलाके में बनाया गया था ताकि किसी को पता न चले। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Click here to
Read more