भास्कर अपडेट्स:कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे टीचर्स से धरने की जगह बदलने कहा, 200 लोगों की सीमा तय की
2 months ago

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार के संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रदर्शनकारी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे जन सुविधा के हित में अपना धरने की जगह बदलें। इन सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण अपनी नौकरी खो दी थी। अदालत ने किसी भी समय प्रदर्शनकारियों की संख्या को 200 तक सीमित कर दिया। जस्टिस तीर्थंकर घोष ने प्रदर्शनकारियों को राज्य के शिक्षा विभाग मुख्यालय विकास भवन के सामने स्थित साल्ट लेक के सेंट्रल पार्क में जाने का आदेश दिया। अदालत ने बिधाननगर नगर निगम को नए धरना स्थल पर पेयजल और बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं देने करने का निर्देश दिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... राहुल गांधी के बिना सूचना कैंपस आने पर DU ने नाराजगी जताई, कहा- दूसरी बार ऐसा हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने राहुल गांधी के बिना इन्फॉर्मेशन यूनिवर्सिटी कैंपस में आने पर उन्हें चेतावनी दी है। यूनिवर्सिटी ने कहा राहुल गांधी ने दूसरी बार ऐसा किया है। इससे छात्रों को दिक्कतें होती हैं। उनके सुरक्षाकर्मियों ने एक घंटे तक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) ऑफिस की घेराबंदी रखी। DUSU सेक्रेटरी के कमरे में कुछ स्टूडेंट्स थे। उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। NSUI कार्यकर्ताओं ने उनसे बदतमीजी की और सेक्रेटरी को कमरे में नहीं आने दिया। यूनिवर्सिटी इसकी निंदा करती है और उम्मीद करती है कि भविष्य में ऐसा न हो। विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में भीषण आग, किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं विशाखापट्टनम स्टील प्लांट की SMS-2 यूनिट में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अधिकारियों ने अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है। फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत: गाड़ी के परखच्चे उड़े भोपाल के बैरागढ़ में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल है। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। प्रीत कपड़े की दुकान चलाता था। सत्यम उसी की दुकान में काम करता था। एक्सीडेंट चिरायु अस्पताल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे लेट मौके पर पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें... अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार सुबह 1 बजकर 10 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकम्प की 2.8 तीव्रता दर्ज की गई। भूकम्प का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे पहले बुधवार को लद्दाख के लेह में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। NCS के अनुसार, झटके रात 11:46 बजे जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आए।
Click here to
Read more