भास्कर अपडेट्स:मुंबई में दही हांडी पिरामिड बनाने के दौरान गिरने से युवक की मौत, 30 अन्य घायल
14 hours ago

मुंबई के मानखुर्द इलाके में दही हांडी उत्सव में मानव पिरामिड बनाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से कई लोग नीचे गिर गए।हादसे में 32 साल के युवक की मौत हो गई। 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 15 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि बाकी 15 अभी भी भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। आज की बाकी बड़ी खबरें... तमिलनाडु के मंत्री आई पेरियासामी के घर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का छापा; बेटे और पत्नी के घरों में भी तलाशी प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को धन शोधन की जांच के तहत तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता आई पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार, उनके बेटे और विधायक आईपी सेंथिल कुमार की भी तलाशी ली जा रही है।उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। पेरियासामी (72) ग्रामीण विकास, पंचायत और पंचायत संघ मंत्री हैं। कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' की ट्रेलर लॉन्चिंग पुलिस ने रोकी; प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री बोले- ये तानाशाही कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च को पुलिस ने रोक दिया। ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे प्रोड्यूसर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि सीबीएफसी से पास फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया, यह अराजकता है, तानाशाही है। पुलिस इसलिए आई थी ताकि हम फिल्म न दिखा सकें, कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण बंगाल में पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। विवेक ने कहा- फिल्म जनसांख्यिकी परिवर्तन की बात करती है, वे इसे दिखाना नहीं चाहते क्योंकि राज्य स्वयं जनसांख्यिकी परिवर्तन को सशक्त बनाता है। मुझे चुप नहीं कराया जा सकता। हालांकि ममता चौधरी की पार्टी TMC के नेताओं ने ‘द बंगाल फाइल्स’ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शिवपुरी में ट्रैवलर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत: गुजरात का म्यूजिशियन ग्रुप वाराणसी से लौट रहा था शिवपुरी में शनिवार सुबह ट्रक और ट्रैवलर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिंगर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 7 लोग गंभीर घायल हैं। हादसा नेशनल हाईवे-27 पर सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद शुक्रवार शाम को लौट रहा था। ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह उनकी ट्रैवलर सुरवाया से गुजर रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। पढ़ें पूरी खबर... पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी 7वीं पुण्यतिथि आज, श्रद्धांजलि देने समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 7वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेता दिल्ली में उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' में श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए। वाजपेयी दशकों तक भाजपा का चेहरा रहे और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक, फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
Click here to
Read more