Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में 300 से ज्यादा राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद; सुरक्षा बलों ने 5 जिलों में सर्चिंग की थी

    2 months ago

    11

    0

    मणिपुर की इंफाल घाटी के पांच जिलों से 300 से ज्यादा राइफल समेत हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। यह बरामदगी मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान की। जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर राइफलें, 65 इंसास राइफलें, 73 अन्य राइफलें, पांच कार्बाइन गन, दो एमपी5 गन, 12 लाइट मशीन गन, छह एके सीरीज राइफलें, दो अमोघ राइफलें, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर गन शामिल हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... एक्सियम 4 मिशन की नई तारीख- शुभांशु शुक्ला अब 19 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना होंगे ISRO एस्ट्रोनॉट और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS ले जाने वाले एक्सियम 4 मिशन की नई तारीख अब 19 जून तय की गई है। ISRO ने यह जानकारी दी। शुभांशु शुक्ला उन चार सदस्यों के क्रू का हिस्सा हैं, जो ISS जा रहा है। उनका ये मिशन 14 दिन का होगा। इसके पहले यह मिशन 11 जून को भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना था। ऑक्सीजन लीक के कारण इसे टाला गया था। ओडिशा के सुंदरगढ़ में IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान ने दम तोड़ा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में आईईडी विस्फोट में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान सीआरपीएफ 134 बटालियन में तैनात सत्यभान कुमार सिंह के रूप में हुई है।जंगल में तलाशी अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था। सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा, "134 बटालियन और एसओजी ओडिशा के जवानों ने एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक आईईडी विस्फोट हुआ। 134 बटालियन के एएसआई/जीडी सत्यभान कुमार सिंह (34) के बाएं पैर में चोट आई। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में राउरकेला के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।" दिल्ली में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में आग लगी, मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद दिल्ली में जनपथ पर कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CCS) बिल्डिंग में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां हैं। ये आग तीसरी मंजिल पर रखे फर्नीचर में लगी। बेंगलुरु में 10 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स के साथ विदेशी गिरफ्तार, कुछ साल पहले दिल्ली आया था बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपए कीमत की MDMA ड्रग्स के साथ एक विदेशी को गिरफ्तार किया। आरोपी कुछ साल पहले दिल्ली आया था और हाल ही में ड्रग की खेप के साथ बेंगलुरु पहुंचा था। कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने बटला हाउस में 11 संपत्तियों को गिराने पर रोक लगाई, 10 जुलाई को अगली सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ओखला के बटला हाउस इलाके में 11 संपत्तियों को गिराने पर रोक लगा दी। इनके निवासियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के नोटिस को चुनौती दी है। जस्टिस तेजस करिया की सिंगल बेंच ने DDA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अहमदाबाद विमान हादसा-100 ताबूत तैयार करने का ऑर्डर:मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंचा; 248 शवों की DNA जांच पूरी, 6 का मैच हुआ
    Next Article
    अमित शाह लेंगे भाजपा विधायकों-सांसदों की क्लास:पचमढ़ी में बोलने के तरीके से लेकर मोबाइल मैनर सिखाएंगे; सीएम यादव भी पहुंचे

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment