Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:ओडिशा में ED के डिप्टी डायरेक्टर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की ज्यूडिशिअल कस्टडी में भेजे गए

    2 months ago

    13

    0

    ओडिशा में ED के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। रघुवंशी को भुवनेश्वर के एक व्यवसायी से 20 लाख रुपए लेने के दौरान अरेस्ट किया गया। रघुवंशी 2013 बैच के IRS अफसर हैं। उन्होंने व्यवसायी रतिकांत राउत से उसके खिलाफ चल रही ED जांच में राहत देने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... गोवा पूरी तरह साक्षर राज्य बना, रिटायर्ड शिक्षक और NSS वॉलंटियर्स की मदद से लक्ष्य हासिल किया आज गोवा स्थापना दिवस के मौके पर CM प्रमोद सावंत ने राज्य को 100% साक्षर राज्य घोषित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह उपलब्धि NEP 2020 और ‘जन-जन साक्षर’ स्कीम के चलते संभव हो सका। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 95% से अधिक साक्षरता दर वाले राज्यों को पूरी तरह साक्षर माना जाता है। इस अचीवमेंट के लिए 15 साल से ऊपर की उम्र के 2,981 अशिक्षित लोगों को चिह्नित कर पढ़ाया गया। रिटायर्ड टीचर्स, NSS वॉलंटियर्स और छात्रों की मदद से ये लक्ष्य हासिल किया गया। पढ़ाई के लिए कोंकणी, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में विशेष सामग्री दी गई थी, जिसमें फाइनेंस और लाइफ स्किल्स भी शामिल थे। संसद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक को 6 महीने जेल की सजा दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को अपनी अधूरी मांगों को लेकर सितंबर 2022 में संसद को उड़ाने की धमकी देने के लिए 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। स्पेशल जज विकास ढुल ने कहा- दोषी को आईपीसी की धारा 506 (II) के तहत अपराध के लिए 6 महीने की अवधि के लिए जुर्माना के साथ सजा सुनाई गई है। दिल्ली में उद्योग भवन और हरियाणा CM दफ्तर उड़ाने की धमकी भरे मेल भेजे गए दिल्ली स्थित उद्योग भवन और हरियाणा में मुख्यमंत्री दफ्तर को शुक्रवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल भेजे गए। इसके बाद से उद्योग भवन की सुरक्षा में तैनात CISF ने मेल की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हरियाणा में हरियाणा सचिवालय में तैनात CISF, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और CID अलर्ट है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। इससे पहले 27 मई को भी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पूरी खबर पढ़ें... निजी फोटो-वीडियो के जरिए 3 साल तक महिला को ब्लैकमेल किया, आरोपी गिरफ्तार दिल्ली साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को फर्जी इंस्टाग्राम और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी ने तीन साल से ज्यादा समय तक महिला को ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके निजी फोटो और वीडियो के जरिए उसे परेशान किया साथ ही जबरन वसूली भी की। आरोपी की पहचान हिमांशु अरोड़ा (37 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने BNS की धारा 75, 77, 78, 79, 308 (2) बीएनएस और और IT एक्ट की धारा 66E, 67, 67A के तहत मामला दर्ज किया है। CBI ने ED के डिप्टी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया, खनन व्यवसायी से 20 लाख रुपए रिश्वत लेने जा रहा था CBI ने ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई है। एजेंसी को गुरुवार को सूचना मिली कि रघुवंशी भुवनेश्वर के एक खनन व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने जा रहा है। CBI ने मौके पर पहुंचकर 2013 बैच के इंडियन रेवन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी रघुवंशी को पकड़ा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिक्किम में पर्यटकों से भरी गाड़ी तीस्ता नदी में गिरी, एक की मौत, 2 घायल; 8 लोग लापता सिक्किम के मंगन जिले में गुरुवार रात 11 पर्यटकों को ले जा रही एक गाड़ी तीस्ता नदी में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। वहीं, 8 लोग लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी लाचेन से लाचुंग की ओर जा रही थी। तभी पहाड़ी रास्ते से लगभग 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में गिर गई। अभी तक यह पता नहीं चला है कि पर्यटक किस इलाके के थे। बचाव कार्य जारी है और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल तक पहुंचने और गहरी खाई में गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। अंकिता भंडारी केस में तीनों आरोपी दोषी करार, उम्रकैद की सजा मिली; 2022 में हत्या हुई थी उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को दोषी करार दिया। आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को उम्रकैद की सजा मिली है। 22 साल की अंकिता की हत्या 28 सितंबर, 2022 को हुई थी। अंकिता यमकेश्वर में वनतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता पर गलत काम करने का दवा डाला था। इसका विरोध करने पर पुलकित ने अपने दो साथियों ने मिलकर उसे चीला नहर में धक्का देकर मार डाला था। पूरी खबर पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति, CJI ने शपथ दिलाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने जस्टिस एन वी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 34 है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के 9 जून को रिटायर होने पर जज का एक पद फिर खाली हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में गाड़ी पलटी, पुलिस के 8 जवान घायल जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में गाड़ी पलटने से पुलिस के 8 जवान घायल हो गए। हादसा उरी में ट्विन ब्रिज इलाके के पास हुआ। जब जवान जिप्सी से ड्यूटी पर जा रहे थे। अचानक गाड़ी सड़क से फिसल गई। दिल्ली के चांदनी चौक की दुकान में आग लगी, 7 फायर टेंडर्स ने मिलकर बुझाई दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में गुरुवार को आग लग गई। 7 फायर टेंडर्स ने मिलकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से छह देशों के नए एंबेसडर और हाई कमिश्नर से मिली, क्रेडेंशियल्स स्वीकार किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को छह देशों के नए राजदूतों और हाई कमिश्नर से मुलाकात की। इसमें तुर्किये, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, थाईलैंड, कोस्टा रिका, और सेंट किट्स एंड नेविस के ऑफिशियल्स शामिल हैं। नियमों के तहत, राष्ट्रपति ने सभी नए ऑफिशियल्स के क्रेडेंशियल्स स्वीकार किए। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई। इससे पहले यह कार्यक्रम 15 मई को होने वाला था, लेकिन कार्यक्रमों में शिड्यूलिंग की दिक्कत से 29 मई को आगे बढ़ा दिया गया था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    What is thyroid storm? Doctor explains alarming signs, risk factors, treatment options
    Next Article
    मोहाली में गुजरात Vs मुंबई का एलिमिनेटर मुकाबला:MI के 5 विकेट गिरे, स्कोर पहुंचा 200 पार; तिलक-नमन भी लौटे पवेलियन

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment