Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:पुलिस कस्टडी में मौत मामला, केरल हाईकोर्ट ने 4 पूर्व पुलिसकर्मियों को बरी किया, निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी

    1 day ago

    1

    0

    केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को 2005 के पुलिस हिरासत में मौत से जुड़े मामले में 4 पूर्व पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया। निचली अदालत ने 2018 में सभी को दोषी पाया था और दो को फांसी की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने बताया कि मामले की जांच में CBI का रवैया पक्षपातपूर्ण था। CBI ने सही तरीके से जांच नहीं की। मामला साल 2005 का है। 28 वर्षीय उदयकुमार को तिरुवनंतपुरम के श्रीकंतेश्वरम पार्क से पुलिस ने पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे यातनाएं दीं। उसी रोज, रात 11:40 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उदय की मौत हो गई। उदय की मौत के बाद 6 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ था। 6 में से दो पुलिस वालों की मौत जांच के दौरान हो गई। 2005 में मृतक के परिवार की याचिका पर मामला CBI को सौंपा गया। कोर्ट ने कहा कि CBI ने जांच के दौरान गवाहों पर दबाव बनाया, अदालत में गलत रिपोर्ट पेश की और निचली अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद, उच्च न्यायालय में अपील की। आज की बाकी बड़ी खबरें... मणिपुर में सुरक्षाबलों को जंगल में मिली अमेरिकी M16 राइफल, दो दिन चले ऑपरेशन में कई उग्रवादी पकड़े गए मणिपुर पुलिस ने 26 और 27 अगस्त को इंफाल और माओहिंग-चांगौबुंग के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में माओहिंग-चांगौबुंग के जंगलों से M16 राइफल, बुलेटप्रूफ जैकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद हुए। इस ऑपरेशन के दौरान इंफाल के पास KCP-PWG और KYKL से जुड़े तीन उग्रवादियों को भी पकड़ा गया। पकड़े गए उग्रवादियों पर वसूली, अपहरण, फायरिंग और हथियारों की तस्करी के आरोप हैं। मणिपुर पुलिस ने 27 अगस्त, बुधवार को एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी साझा की। गुजरात में हाईकोर्ट के जज का हुआ मध्यप्रदेश तबादला, विरोध में एडवोकेट्स एसोसिएशन ने काम रोका गुजरात हाई कोर्ट के वकील एक जज संदीप भट्ट के प्रस्तावित ट्रांसफर पर हड़ताल पर उतर आए हैं। बुधवार को गुजरात हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ ने जज के तबादले के खिलाफ न्यायिक कार्य नहीं किया। साथ ही मामले को लेकर छह सदस्यीय समिति बनाई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में प्रस्तावित जज संदीप भट्ट के ट्रांसफर के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन (जीएचसीएए) ने 6 सदस्यीय समिति बनाई है। समिति का अध्यक्ष बृजेश त्रिवेदी हैं। बृजेश त्रिवेदी ने कहा कि जस्टिस संदीप भट्ट को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया गया है। हम इसका विरोध करते हैं और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अदालती काम न करने का निर्णय लिया है। 14 जजों के तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की एक बैठक में विभिन्न उच्च न्यायालयों के 14 जजों के तबादले की सिफारिश की गई है, जिनमें से दो जज गुजरात हाईकोर्ट के भी हैं। जस्टिस संदीप एन. भट्ट को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और जस्टिस रॉय को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है। कर्नाटक धर्मस्थल मामला; शिकायतकर्ता पर जालसाजी का मुकदमा, पुलिस ने कहा- फर्जी सबूत बना रहा था कर्नाटक के धर्मस्थल मामले में बुधवार को SIT ने शिकायतकर्ता चिन्मय के खिलाफ 10 नए केस दर्ज किए। सभी केस जालसाजी, झूठी गवाही और सबूत गढ़ने से जुड़ी धाराओं में हैं। SIT का दावा है कि चिन्मय झूठे सबूत बना रहा था।चिन्मय ने 11 जुलाई को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि दक्षिण कन्नड़ जिला के एक धर्मस्थल मंदिर में कई लोगों को दफन किया गया। उसने सबूत के तौर पर एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां पेश की थीं। उसने दावा किया था कि यह अवशेष एक महिला के हैं, जिसका यौन शोषण हुआ था। लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह अवशेष एक पुरुष के पाए गए।चिन्मय पिछले 5 दिनों से एसआईटी की हिरासत में है। उसका दावा है कि वह 1998 से 2014 तक धर्मस्थल में काम करता था। चिन्मय के दावों के बाद ही मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। चिन्मय ने कहा कि उस पर दबाव डालकर 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के शव दफन करवाए गए। हालांकि, एसआईटी ने अब तक 17 जगह खुदाई की है, जिनमें से 2 जगहों पर केवल पुरुषों के कंकाल ही बरामद हुए हैं। केरल हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, IT कर्मचारी से मारपीट-अपहरण का आरोप केरल हाईकोर्ट ने एक IT कर्मचारी के अपहरण और मारपीट मामले में एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट में ओणम की छुट्टियों के बाद अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। पुलिस ने घटना में लक्ष्मी मेनन के साथ मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान मिथुन, अनीश और सोना मोल के रूप में हुई है। लक्ष्मी ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और तर्क दिया था कि शिकायतकर्ता ने उनका और सोना मोल का अपमान किया है। एक्ट्रेस ​​​​के खिलाफ ​एक IT कर्मचारी अलियारशा सलीम की शिकायत पर 25 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। उसने आरोप लगाया था कि 24 अगस्त की रात एर्नाकुलम नॉर्थ ब्रिज के पास जब वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले, तो आरोपियों ने उनका अपहरण किया और मारपीट की। इसके बाद हत्या की धमकी देकर अलुवा-परावुर जंक्शन के पास छोड़ दिया। अगले दिन अलियारशा ने एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। घटना के बाद से लक्ष्मी मेनन फरार थीं। दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी; पिछले हफ्ते 100 स्कूलों को भी धमकी भरे मेल मिले थे दिल्ली के चाणक्यपुरी में जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। अधिकारियों को कल ऐसा ही एक ईमेल मिला था, लेकिन जांच के बाद इसे फर्जी घोषित कर दिया गया। संदेह है कि भेजने वाले ने VPN का इस्तेमाल किया था। पिछले हफ्ते पांच दिनों के भीतर चार अलग-अलग मौकों पर 100 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो आतंकवादी ढेर, घुसपैठ के दौरान जवानों पर फायरिंग की थी जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने X पर बताया कि उन्हें आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर... महाराष्ट्र के विरार में बिल्डिंग गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 14 हुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन जारी महाराष्ट्र के वसई-विरार के नारंगी स्थित रमाबाई अपार्टमेंट में बिल्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की दो टीमें लगातार दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक कुल 17 लोगों को मलबे से निकाल गया है, जिनमें 14 की मौत हो चुकी है। एक घायल है और दो को बचा लिया गया है। रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार-बुधवार रात 12.05 बजे ढहा था। बिल्डिंग में 12 परिवार रहते थे। आज दूसरे दिन मलबा हटाने का काम जारी है। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) की तरफ से FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के नैनीताल में बिल्डिंग में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को एक इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आग घर में लगी थी और मलबे से एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल ने पुष्टि की कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 6 मकान जलकर खाक, 8 लोग घायल जम्मू-कश्मीर को किश्तवाड़ जिले में बुधवार रात आग लगने से 6 मकान जलकर खाक हो गए और 8 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा रेफर किया गया। जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. युधवीर सिंह ने बताया कि कुल 8 लोग अस्पताल लाए गए थे, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है। किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्रशासन की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है। IATA ने पायलट्स की उम्र सीमा 67 साल करने का प्रस्ताव दिया दुनियाभर की एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन IATA ने कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ाने वाले पायलट्स की अधिकतम उम्र सीमा 65 से बढ़ाकर 67 साल करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन को भेजा गया है। IATA का कहना है कि एविएशन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पायलट्स की संख्या उस हिसाब से नहीं बढ़ रही।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 रद्द की:कोर्ट की टिप्पणी- घर के भेदी ने ही लंका ढहा दी, पेपरलीक में RPSC के पांच मेंबर की भूमिका
    Next Article
    संभल में हिंदू आबादी 15% बची, बाकी पलायन कर गए:न्यायिक आयोग ने हिंसा की 450 पेज की रिपोर्ट योगी को सौंपी

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment