भास्कर अपडेट्स:सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति, CJI ने शपथ दिलाई
2 months ago

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने जस्टिस एन वी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 34 है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के 9 जून को रिटायर होने पर जज का एक पद फिर खाली हो जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर के बारामुला में गाड़ी पलटी, पुलिस के 8 जवान घायल जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में गाड़ी पलटने से पुलिस के 8 जवान घायल हो गए। हादसा उरी में ट्विन ब्रिज इलाके के पास हुआ। जब जवान जिप्सी से ड्यूटी पर जा रहे थे। अचानक गाड़ी सड़क से फिसल गई। दिल्ली के चांदनी चौक की दुकान में आग लगी, 7 फायर टेंडर्स ने मिलकर बुझाई दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में गुरुवार को आग लग गई। 7 फायर टेंडर्स ने मिलकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से छह देशों के नए एंबेसडर और हाई कमिश्नर से मिली, क्रेडेंशियल्स स्वीकार किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को छह देशों के नए राजदूतों और हाई कमिश्नर से मुलाकात की। इसमें तुर्किये, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, थाईलैंड, कोस्टा रिका, और सेंट किट्स एंड नेविस के ऑफिशियल्स शामिल हैं। नियमों के तहत, राष्ट्रपति ने सभी नए ऑफिशियल्स के क्रेडेंशियल्स स्वीकार किए। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई। इससे पहले यह कार्यक्रम 15 मई को होने वाला था, लेकिन कार्यक्रमों में शिड्यूलिंग की दिक्कत से 29 मई को आगे बढ़ा दिया गया था।
Click here to
Read more