भिवानी में मनीषा की श्रद्धांजलि सभा 4 घंटे चली:पिता बोले- पुलिस हमारे मददगारों को परेशान न करे; बैरागी समाज ने सरकारी नौकरी मांगी
1 day ago

हरियाणा के भिवानी में बुधवार को लेडी टीचर मनीषा की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें दूरदराज से लोगों ने आकर मनीषा के पिता संजय को ढांढस बंधाया। करीब 4 घंटे चली सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इनमें बैरागी समाज के हरियाणा प्रधान पहुंचे थे, जिन्होंने मनीषा के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने की मांग की। उन्होंने कहा कि मनीषा के परिवार को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए 36 बिरादरियां खड़ी हैं, लेकिन सरकार परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करे। कोई प्रावधान हो तो किसी सदस्य को नौकरी दी जाए। बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए धरना लगा दिया। मनीषा के 3 बार पोस्टमॉर्टम हुए और अब जांच CBI के हवाले कर दी गई है। पिता संजय ने दैनिक भास्कर एप से खास बातचीत में कहा, 'हम इसी उम्मीद में हैं कि बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। सरकार ने एक झटके में CBI से जांच कराने की बात तो मान ली। अब CBI जल्द जांच कर चार्जशीट पेश करे।' संजय को इस बात का मलाल है कि लोकल पुलिस उन लोगों को परेशान कर रही है, जिन्होंने मनीषा के परिवार का साथ दिया। पिता ने कहा- 'प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील है कि ऐसा न करे। उन लोगों ने तो हमारे लिए आवाज उठाई थी।' इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने अपने युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद को पद से निष्कासित कर दिया है। रवि आजाद मनीषा के समर्थन में हुए धरने में शामिल हुए थे। श्रद्धांजलि सभा के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more