बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप:जिस होटल में रुकी थी, उसी में युवक ने जबरदस्ती की, आरोपी डिटेन
1 day ago

बीकानेर के होटल में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप हुआ है। लालगढ़ इलाके में हुई इस घटना के संबंध में बिछवाल थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने होटल से एक युवक को डिटेन भी किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- महिला बीछवाल थाना इलाके के लालगढ़ एरिया के एक होटल में रह रही थी। मामला एसपी कावेंद्र सिंह सागर के पास पहुंचा तो पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। 2 दिन पहले की थी वारदात
महिला घूमने के लिए बीकानेर आई थी। वह लालगढ़ के जिस होटल में ठहरी थी, उसी में 2 अगस्त को युवक ने रेप किया। PBM हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा की ओर से गठित बोर्ड ने पीड़ित महिला का मेडिकल किया है। विदेशी महिला से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एसपी कावेंद्र सिंह सागर और बीछवाल थाना इंचार्ज गोविंद सिंह चारण जानकारी देने से बच रहे हैं। एक महीने पहले उदयपुर में फ्रांस की युवती से हुआ था रेप एक महीने पहले उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की थी। इसके बाद वह टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर बड़गांव इलाके में अपने मकान पर ले गया। यहां उसके साथ घिनौनी हरकत की थी। (पूरी खबर पढ़ें) चूरू में 13 साल की विदेशी लड़की के साथ हुई थी जबरदस्ती करीब 8 महीने पहले चूरू में भी विदेशी लड़की से रेप का मामला सामने आया था। 13 साल की नाबालिग के पेट में दर्द होने पर घरवाले उसे डीबी अस्पताल ले गए। वहां जांच कराने पर नाबालिग करीब 5 महीने (19 सप्ताह) की प्रेग्नेंट निकली थी। नाबालिग घरवालों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। (पूरी खबर पढ़ें) फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, राजस्थान बुलाकर रेप किया था
करीब एक साल पहले का मामला है। आरोप लगाया गया था कि शादीशुदा वकील ने फेसबुक पर USA की 45 साल की तलाकशुदा महिला से दोस्ती की थी। खुद को अविवाहित होने का झांसा देकर उसे भारत बुलाया। जयपुर, अजमेर सहित कई स्थानों पर उसे होटल में रुकवाया। इस दौरान वह विदेशी महिला के साथ रेप करता रहा। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more