Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    डिटॉल साबुन में निकली ब्लेड, बच्चे का गाल कटा:ग्वालियर में नहाते समय बहने लगा खून; पिता ने उपभोक्ता फोरम में की शिकायत

    2 months ago

    15

    0

    ग्वालियर में नहाने के साबुन में ब्लेड निकलने का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ खेलकर घर पहुंचे 10 साल के बच्चे ने जब डिटॉल साबुन चेहरे पर घिसा तो उसे कुछ तेज चुभा। उसने देखा कि गाल में कट लग गया है और खून बह रहा है। उसने परिजन को आवाज देकर बुलाया। पिता जब बाथरूम में पहुंचे तो साबुन में ब्लेड दिखी। बच्चे के पिता ने मंगलवार को इस मामले में उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सोमवार शाम आनंद नगर बहोड़ापुर की है। यहां रहने वाले अंगद सिंह तोमर के घर का किराना सामान पास ही के मोहित किराना स्टोर से आता है। 21 मई को राशन के साथ ही उन्होंने 10-10 रुपए वाले 10 साबुन खरीदे थे। पिता दूसरा साबुन लाए, उसमें भी ब्लेड निकली सोमवार को अंगद सिंह का बेटा अंश (10) खेलकर घर लौटा था। मां ने उससे कहा कि पहले नहा लो। इसके बाद वह एक साबुन उठाकर नहाने चला गया था। घटना के बाद अंगद सिंह साबुन को बदलने और बताने के लिए मोहित किराना स्टोर पर पहुंचे। यहां दुकानदार मोहित ने कहा कि उसे भी विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसे साबुन में ब्लेड निकल सकती है। उसने साबुन बदलकर दूसरा साबुन दे दिया। घर आकर जब इस साबुन को पानी में लगाया तो फिर उसमें ब्लेड निकली है। पिता बोले- बच्चे की जान भी चली जाती अंगद तोमर ने डिटॉल साबुन की शिकायत 1915 नंबर डायल करते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है। उनका आरोप है कि साबुन के अंदर से निकले हुए ब्लेड से उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी। उन्हें उम्मीद है कि इसके फोरम इस मामले में सख्त एक्शन लेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आगे फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जानिए, कंज्यूमर कोर्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे शिकायत करें यह खबर भी पढ़ें मैगी नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े, कस्टमर ने VIDEO बनाया:कंज्यूमर फोरम में शिकायत की जबलपुर में एक कस्टमर ने दावा किया कि किराना दुकान से खरीदी गई मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। मैगी नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। उसने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की है। उन्होंने बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे। पढ़ें पूरी खबर 11 साल बाद बालाघाट के उपभोक्ता को मिला न्याय:जानें अपने अधिकार कहते हैं कि ‘जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड’ यानी न्याय में देरी अन्याय के समान है। यह सच है, लेकिन कुछ केस देरी के बाद भी एक नजीर पेश करते हैं। ऐसा ही एक केस मध्यप्रदेश के राज्य उपभोक्ता फोरम का है, यहां एक 11 वर्ष पुराने मामले में अभी फैसला आया है। दरअसल वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक युवक ने फुटवेयर की दुकान से 600 रुपए के जूते खरीदे। लेकिन 2 दिन बाद ही जूते का सोल निकलकर अलग हो गया। जब युवक जूता बदलने के लिए दुकान में पहुंचा तो दुकानदार ने जूता बदलने से इंकार कर दिया और युवक के साथ बदतमीजी की। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    राष्ट्रपति ने दिए 68 हस्तियों को पद्म पुरस्कार:पहले 71 को सम्मानित किया था; लोक गायिका शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, साध्वी ऋतंभरा को पद्मभूषण
    Next Article
    हिमाचल के कार्यवाहक DGP बने अशोक तिवारी:गौरव सिंह को SP शिमला का एडिशनल-चार्ज, ओंकार से सभी विभाग वापस लिए, ACS-DGP-SP लंबी छुट्टी पर भेजे

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment