ग्रामीण बोले- मनीषा का संस्कार नहीं होने देंगे:गांव की एंट्री पर डेरा डाला; पिता बोले- बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, दबाव बना सहमति ली
12 hours ago

हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के आज होने वाले अंतिम संस्कार में पेंच फंस गया है। सोमवार देर रात प्रशासन से हुई मीटिंग के बाद परिवार के राजी होने की बात सामने आई थी। मंगलवार सुबह इसका खुलासा होने पर भिवानी में ग्रामीणों की पंचायत हुई। उन्होंने इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार न करने के लिए कहा। इसके लिए पिता संजय को भी समझाया कि पूरा गांव उनके साथ है। किसी के दबाव में न आएं। अब भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाता रास्ता रोक दिया है। उन्होंने कहा कि वह अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। वहीं सोमवार देर रात हुई मीटिंग के बाद पिता संजय ने कहा था कि वह पुलिस जांच से संतुष्ट हैं और आज यानी मंगलवार को अंतिम संस्कार कर देंगे। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, मुझे उस पर इतना विश्वास है। प्रशासन कह रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मैं इसको नहीं मानता कि मेरी बेटी आत्महत्या कर लेगी। सारी मेडिकल टीम ने ये दिखाया कि उसने आत्महत्या की है। मैं कहता हूं कि उसने आत्महत्या नहीं की है। मुझे मेरी बेटी के लिए न्याय चाहिए। पिता संजय ने आगे कहा- प्रशासन ने कमेटी को दबाया, फिर कमेटी ने मुझ पर दबाव डाला। मैं लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि मेरी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जितना भी हो सके, सहयोग करें। इस मामले से जुड़े बड़े अपडेट्स... 11 अगस्त को निकली मनीषा, 13 अगस्त को लाश मिली
बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी। वहां से कॉलेज में एडमिशन का पता करने जाते वक्त वह गायब हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। जिसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था। कल (18 अगस्त) को इस मामले में पूरे प्रदेश में छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन किया। दोपहर तक बात सामने आई कि मनीषा की हत्या नहीं हुई बल्कि यह सुसाइड हो सकती है। पुलिस के हवाले से एक सुसाइड नोट भी सामने आया। ग्राउंड रिपोर्ट: मनीषा के घर से निकलने-लाश मिलने तक की कहानी:अंतिम बार कुछ कहना चाहती थी इस मामले की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more