Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र चुनाव में वोटर्स कम होने वाला दावा गलत, विश्लेषक संजय कुमार ने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी

    20 hours ago

    2

    0

    समाज और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले लोकनीति-सीएसडीएस के सह निदेशक संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर X पर किए अपने एक पोस्ट को डिलीट कर दिया है। 17 अगस्त की इस पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के सीटों पर वोटों की संख्या कम होने को लेकर जानकारी दी थी। X पर यह पोस्ट डिलीट करने के बाद संजय कुमार ने माफी भी मांगी है। उनका कहना है कि उनकी टीम ने आंकड़ों का गलत विश्लेषण कर दिया था। कांग्रेस इन्हीं आंकड़ों को आधार बनाकर चुनाव आयोग पर हमले कर रही थी। संजय कुमार की ओर से पोस्ट हटाए जाने पर बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि यह वही संस्था है, जिस पर राहुल गांधी भरोसा करते हैं। मालवीय ने लिखा है- 'कांग्रेस के महाराष्ट्र पर झूठे नैरेटिव को बढ़ावा देने की उत्सुकता में, सीएसडीएस ने बिना सत्यापन के डेटा जारी किया। यह विश्लेषण नहीं, साफ तौर पर पक्षपात है।' दरअसल 17 अगस्त की पोस्ट में संजय कुमार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की दो सीटों पर मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। महाराष्ट्र की विधानसभा संख्या 59 रामटेक में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 66 हजार 203 मतदाता थे जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव में विधायकों की संख्या दो लाख 86 हजार 931 रह गई। आज की अन्य बड़ी खबरें... ISRO बना रहा 40 मंजिला ऊंचा रॉकेट, 75,000 किलो तक का पेलोड ऑर्बिट में ले जाएगा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन वी. नारायणन ने मंगलवार को बताया कि इसरो एक नया और बहुत बड़ा रॉकेट बना रहा है। यह रॉकेट 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और इसमें 75,000 किलो यानी 75 टन तक का भारी पेलोड लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजा जा सकेगा। नारायणन ने कहा कि यह रॉकेट भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का अब तक का सबसे बड़ा और ताकतवर प्रोजेक्ट होगा। इसके बनने से भारत की उपग्रह लॉन्च करने की क्षमता बहुत बढ़ जाएगी। इससे न केवल भारत की अंतरिक्ष तकनीक मजबूत होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की पहचान बढ़ेगी। आने वाले समय में इससे बड़े वैज्ञानिक और रक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट आसानी से पूरे किए जा सकेंगे। कुत्ते के काटने से शरीर में फैला रेबीज, कर्नाटक में चार महीने के लंबे इलाज के बाद 4 साल की बच्ची की मौत कर्नाटक के दावणगेरे में मंगलवार को रेबीज से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का पिछले चार महीनों से रेबीज का इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर खदीरा बानू नाम की बच्ची को बेंगलुरु के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। घर के बाहर आवारा कुत्ते ने काट लिया था अप्रैल में जब बच्ची अपने घर के बाहर में खेल रही थी, तब एक आवारा कुत्ते ने उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर काट लिया था। खदीरा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे बेंगलुरु के राजीव गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन, डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। हैदराबाद में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हैदराबाद में मंगलवार सुबह बंदलागुडा इलाके में एक गाड़ी में भगवान गणेश की मूर्ति के हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। बंदलागुडा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 1 बजे एक होटल के पास हुई, जब कुछ लोग मूर्ति को स्थापना के लिए एक गाड़ी में ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। पुणे के संत ज्ञानेश्वर मंदिर में स्थापित किया गया 22 किलो का स्वर्ण कलश महाराष्ट्र में पुणे के संत ज्ञानेश्वर मंदिर में स्थापित किया गया 22 किलो का स्वर्ण कलश स्थापित किया गया है। यह कलश श्रीपाद शंकर नागरकर ज्वैलर्स द्वारा तैयार किया गया है। मंदिर के ट्रस्टियों ने बताया कि नागरकर परिवार को 8 अगस्त को औपचारिक रूप से कलश बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। छह दिनों में 22-25 कारीगरों की एक टीम ने दो खंडों - शिखर और कलश - पर काम किया और 22 किलोग्राम शुद्ध सोने का उपयोग करके संरचना को पूरा किया। वसंत नागरकर ने कहा- यह सिर्फ मंदिर के लिए एक आभूषण नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और भक्ति परंपराओं के लिए एक आध्यात्मिक मुकुट है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार इस अवसर को संत ज्ञानेश्वर का आशीर्वाद मानता है। सियाचिन में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर शहीद; लाहौल-स्पीति के गांव किशोरी के रहने वाले थे लद्दाख के सियाचिन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर सैनिक अरुण की सोमवार को शहादत हो गई। सेना ने एक्स पर यह जानकारी दी। सेना ने अपने संदेश में लिखा, “फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और सभी रैंक अग्निवीर अरुण को सलाम करते हैं, जिन्होंने 18 अगस्त 2025 को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान बलिदान दिया। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता दर्ज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास कुछ हिस्सों में सोमवार रात 9.28 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर था। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। राज्य के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कांगड़ा जिला सीस्मिक जोन 5 में आता है, जो एक हाई डैमेज रिस्क जोन में आता है। मुंबई के अस्पताल से भागी गर्भवती बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा था मुंबई के जेजे अस्पताल से फरार हुई 21 साल की गर्भवती बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवी मुंबई पुलिस ने रुबीना इरशाद शेख नाम की महिला को इस महीने की शुरुआत में भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह भायखला महिला जेल में बंद थी। पुलिस ने बताया कि महिला को 15 अगस्त को इलाज के लिए जेजे अस्पताल लाया गया था। वहां उसने अपने साथ आई एक महिला कांस्टेबल को धक्का दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसे नवी मुंबई के घनसोली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला पहले से पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रही है। अब हिरासत से भागने के लिए उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कैबिनेट मीटिंग में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी:1507 करोड़ रुपए का बजट दिया; ओडिशा में कटक-भुवनेश्वर 6 लेन रिंग रोड बनेगा
    Next Article
    किन्नर-कैलाश यात्रा स्थगित, एक श्रद्धालु की मौत:कुल्लू में बादल फटा, 3 दुकानें बहीं; लैंडस्लाइड की चपेट में आए 3 सरकारी आवास

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment