गांधीनगर में PM का 2 किमी लंबा रोड शो:सूरत में वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन करेंगे, गुजरात दौरे का दूसरा दिन
2 months ago

पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वे गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद वे महात्मा मंदिर में शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 145 करोड़ रुपए की लागत से सूरत में बने ‘वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क’ का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम ने सोमवार को 3 रोड शो और 2 आम सभा की थीं मोदी सोमवार सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचे। वडोदरा एयरपोर्ट से दाहोद तक उन्होंने रोड शो किया। इसके बाद दाहोद में 24,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे शाम 5 बजे भुज पहुंचे। यहां भी उन्होंने रोड शो के बाद जनसभा की। साथ ही भुज में 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण किया। यहां भी एक जनसभा की। रात 8 बजे पीएम अहमदाबाद पहुंचे और यहां एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक करीब डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया। मोदी के रोड शो और उनके कार्यक्रम की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more