हिमाचल के हवलदार पंचतत्व में विलीन:8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, ताबूत से लिपटी पत्नी; अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए
14 hours ago

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुटलैहड़ के भारतीय सेना में हवलदार अरुण कुमार (39) पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चताड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। उनके 8 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह दोपहर 12 बजे घर पर लाई गई। क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरा कुटलैहड़ क्षेत्र अरुण कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा। वहीं पति की पार्थिव देह पहुंचते ही पत्नी ताबूत से लिपट गई थीं। अरुण कुमार के तीनों बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है। अरुण कुमार अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से शहीद हो गए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हमीरपुर-ऊना से सांसद अनुराग ठाकुर भी शहीद के घर पहुंचे। बता दें कि अरुण कुमार मंगलवार सुबह एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अरुण कुमार साल 2005 में 7-जेक राइफल में भर्ती हुए थे। तीन बच्चों के पिता थे अरुण कुमार अरुण कुमार अपने पीछे 13 व 10 साल की दो बेटियां, 8 साल का एक बेटा, पत्नी, छोटा भाई और माता-पिता को छोड़ गए हैं। अरुण की बड़ी बेटी रिया नौवीं कक्षा में पढ़ती है, दूसरी बेटी जिया छठीं कक्षा और सबसे छोटा बेटा अर्जुन तीसरी कक्षा में पढ़ता है। छोटे भाई का नाम मोहित, पत्नी का सुशीला कुमार, पिता का श्याम कुमार और माता का नाम नीलम कुमारी है। परिजनों का घर पर रो रोकर बुरा हाल है। शहीद के तीनों बच्चे बार बार अपने पिता के बारे में पूछ रहे हैं। 4 महीने पहले ही ड्यूटी लौटे थे: मोहित मोहित ने बताया कि उनके भाई 4 महीने पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी गए थे। उनके चचेरे भाई की दो महीने बाद शादी होनी थी। भाई को इस के लिए आना था। मगर, घर लौटने से पहले ही भाई शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि भाई को रोजाना घर पर बात होती थी। बीते सोमवार को भी बात हुई। भाई का मंगलवार सुबह रोज की तरह मैसेज नहीं आया: मोहित मोहित ने बताया कि उनके भाई का हर रोज सुबह चार-पांच बजे मैसेज आता था, लेकिन मंगलवार को पहली बार ऐसा हुआ, जब उन्हें भाई का मैसेज नहीं आया और कुछ देर में कर्नल का फोन आया, जिन्होंने भाई को हर्ट अटैक की बात कही। सीएम और डिप्टी सीएम ने शोक जताया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अरुणाचल प्रदेश में शहीद अरुण कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हवलदार अरुण कुमार ने समर्पण और निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की। देशवासी उनकी कर्तव्यनिष्ठा को सदैव याद रखेंगे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।
Click here to
Read more