Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया, 11 दिन बाद शव मिला:इंदौर के युवक की टैटू से शिनाख्त हुई; पत्नी की तलाश जारी

    2 months ago

    11

    0

    मेघालय के शिलॉन्ग में 11 दिन से लापता इंदौर के कपल में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में मिला है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश अभी जारी है। यह कपल हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गया था। यहां दोनों ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गए थे। तब से अलग-अलग 6 टीमें उनकी सर्चिंग में जुटी हैं। भाई ने शव मिलने की पुष्टि की राजा के भाई सचिन ने उसका शव मिलने की पुष्टि की है। हाथ पर राजा नाम लिखा है। दूसरे भाई विपिन ने कहा कि जहां स्कूटर मिला था, वहीं से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर शव मिला है। राजा की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। मेघालय पुलिस इस पर जानकारी देगी। बता दें कि राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद सर्चिंग टीम के साथ ही मौजूद हैं। मेघायल सरकार पर जताई नाराजगी राजा रघुवंशी के परिवार से जुड़े रवि वर्मा ने बताया- जिस जगह गाड़ी मिली थी, उससे 25-30 किमी दूर एक शव मिला है। बॉडी को तो हम अभी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन हाथ पर राजा नाम लिखा है। 8 दिन से लगातार मेघालय सरकार में हम मदद मांग रहे थे, लेकिन जैसी मदद मिलनी थी वैसी नहीं मिली। खराब मौसम का हवाला दिया जा रहा था। अगर समय पर मदद मिलती तो राजा सकुशल मिल सकते थे। पूरे परिवार की मेघालय सरकार से नाराजगी है। खराब मौसम से रेस्क्यू में परेशानी सचिन ने दैनिक भास्कर को बताया बताया कि शिलॉन्ग में बारिश और कोहरा है। इसके कारण सर्चिंग में दिक्कत आ रही है। पहाड़ी इलाके में आर्मी ही कुछ कर सकती है, लेकिन वो मौजूद नहीं है। 6 टीमें सर्चिंग कर रही हैं। मंत्री के बयान से परिवार नाराज मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इंदौर कपल और हंगरी के पर्यटक की हत्या पर कहा था कि पर्यटक बिना अधिकृत गाइड के इलाकों में ना जाएं। इस पर राजा के भाई विपिन ने कहा, "मंत्री को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह का बयान देना गलत है। यहां एक दिन पहले ही एक हत्या हुई है, लेकिन अफसरों-मीडिया ने उसे सामने ही नहीं आने दिया। जनता भी अपराधों को छिपाती है जबकि सबको सभी तरह की जानकारी रहती है। अब बाहर से आने वाले पर्यटक शाम 6 बजे ही अपने होटलों में जाने लगे हैं। लोगों को अकेले कहीं भी जाने में डर लगता है।" सचिन रघुवंशी ने कहा, "सरकार को सिर्फ टूरिज्म की फिक्र है। पर्यटक की सुरक्षा को लेकर उनका ध्यान ही नहीं है। जब मंत्री अपने बयान में संवेदनशील जगह पर नहीं जाने की बात कर रहे हैं तो वहां पर ऐसी सूचना लगानी थी। फॉरेस्ट टीम को तैनात करना था। वे जिम्मेदारी से बच रहे हैं।" मेघालय के पर्यटन मंत्री का बयान 20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े। जहां कपल गायब हुआ, वहां गहरी खाई, कोहरा समस्या...फोटोज मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Nutritionist explains how protein-rich snacks can maintain weight and support heart health: ‘Avoid mindless munching’
    Next Article
    जालंधर में अंबेडकर प्रतिमा पर पोती कालिख:प्रतिमा पर SFJ लिखा, राजा वड़िग ने जताया विरोध; आतंकी पन्नू के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment