Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ज्योति मल्होत्रा पर पाक की जासूसी केस में कितना दम?:उनके वकील बोले- पुलिस की बातों से लगता है कुछ नहीं मिला, जमानत कराएंगे

    2 months ago

    11

    0

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले ज्योति 9 दिन तक पुलिस की रिमांड पर रही। ज्योति को 2 बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकीलों ने ज्योति की ओर से पक्ष कोर्ट में रखा। मगर, अब ज्योति ने अपना केस प्राइवेट वकील को दे दिया है। हिसार के वकील कुमार मुकेश ये केस लड़ेंगे। इसे लेकर मुकेश ने वकालतनामा कोर्ट में पेश कर दिया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कुमार मुकेश ने कहा कि वह मजबूती के साथ ज्योति मल्होत्रा का केस लड़ेंगे। पुलिस की अभी तक की जांच में कहीं न कहीं यह लगता है कि ज्योति मल्होत्रा से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जो उसे गुनहगार साबित करता हो। उन्होंने कहा कि पुलिस खुद ऐसे बयान दे चुकी है, जो ज्योति के केस में फायदा पहुंचाएंगे। हालांकि पुलिस ने कोर्ट में क्या चीजें सामने रखी हैं, इसके लिए उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे हैं। डॉक्यूमेंट मिलने के बाद वह उनको स्टडी करेंगे। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश से बातचीत... सवाल: आपने ज्योति मल्होत्रा का केस लिया है? वकील मुकेश: हां, मैंने मंगलवार (27 मई) को ही ज्योति मल्होत्रा का केस अपने हाथों में लिया है। वकालत नामा पर ज्योति ने साइन किए हैं। बुधवार को मैंने वकालतनामा कोर्ट में सबमिट कर दिया है और कुछ डॉक्यूमेंट की डिमांड की है। वह प्रोसेस के बाद मिल जाएंगे। इसके बाद ही केस में कुछ कहा जा सकता है। अभी इस केस में मुझे उतनी ही जानकारी है, जितनी मीडिया में चल रही है। सवाल: आपकी ज्योति मल्होत्रा से जेल में मुलाकात हुई? वकील मुकेश: हां, मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने केस के सिलसिले में ज्योति से बातचीत की थी। वह इस प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की जा सकती है। सवाल: ज्योति मल्होत्रा पर जो धाराएं लगाई गई हैं, क्या वह सही हैं? वकील मुकेश: देखिए, पुलिस की तरफ से जो ब्रीफिंग की गई है, उस हिसाब से मुझे नहीं लगता। मगर पुलिस अभी चार्जशीट पेश करेगी। चार्जशीट के बाद ही सारी बातें पूरी तरह सामने आएंगी। अभी हो सकता है पुलिस ने सारे पत्ते ना खोले हों, मगर चार्जशीट में सारे पत्ते खोलने ही पड़ेंगे। उनको स्टडी करने के बाद ही बताया जा सकता है कि दम है या नहीं है। दम होगा तो भी लड़ेंगे और दम नहीं होगा तो भी लड़ेंगे। सवाल: 15 दिन के कुल रिमांड में पुलिस ने 9 दिन का ही क्यों रिमांड लिया? वकील मुकेश: पुलिस अधिकतम 15 दिन का रिमांड किसी केस में ले सकती है। वो पुलिस जरूरत के हिसाब से लेती है। कई केस में पुलिस को रिमांड लेने की जरूरत नहीं पड़ती। अब पुलिस के पास 6 दिन ही बचे हैं। पुलिस इससे ज्यादा ज्योति का रिमांड अब नहीं ले सकती। सवाल: पुलिस कब तक इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है? वकील मुकेश: अगर बीएनएस की धारा 152 नहीं हटती है तो पुलिस 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर धारा हट जाती है तो बाकी धाराओं के हिसाब से 60 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर पुलिस अपनी जांच में 152 बी बरकरार रखती है तो वह 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। सवाल: आप जमानत के लिए कब तक अप्लाई करेंगे? वकील मुकेश: डॉक्यूमेंट आने के बाद उनको स्टडी किया जाएगा। उसके बाद प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द जमानत के लिए अप्लाई किया जाए। अगर पुलिस सहयोग करेगी तो ठीक है वर्ना कोर्ट के द्वारा एप्लिकेशन लगाकर डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे। ------------------- ज्योति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... पाकिस्तानी बाजार में घूमती दिखी ज्योति मल्होत्रा, AK-47 लिए गार्ड्स के साथ वीडियो सामने आया; कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है। उसके आसपास AK-47 गन लिए पाकिस्तानी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल ने बनाया है। पूरी खबर पढ़ें... ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    रामभद्राचार्य ने आर्मी चीफ से गुरु दक्षिणा में POK मांगा:उपेंद्र द्विवेदी का जवाब- बिल्कुल मिलेगा, चित्रकूट में जगद्गुरु ने जीत का गुरुमंत्र दिया
    Next Article
    Saudi government frees Iranian cleric Gholamreza Ghasemian after being arrested for ‘obscene concerts’ remarks

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment