Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या:बंदूक लेकर घूमता है बदमाश, देखते ही करने लगता है फायरिंग

    21 hours ago

    4

    0

    झुंझुनूं में 25 से ज्यादा कुत्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बदमाश बंदूक लेकर घूमता है और कुत्ता नजर आते ही गोली मारकर उनकी हत्या कर देता। कुत्तों को मारने की घटना 2 और 3 अगस्त की बताई जा रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। मामला नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव का है। इधर, मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। शेयर हो रहे वीडियो में कुत्तों को मरा हुआ दिखाया गया है। एक व्यक्ति बंदूक लिए हुए कुत्तों पर फायरिंग कर रहा है। इसके बाद गांव में जगह-जगह खून से लथपथ कुत्तों के शव मिले। पुलिस के अनुसार 4 अगस्त को वीडियो शेयर होने की सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को जांच के लिए कुमावास गांव भेजा गया। इन फोटोज के जरिए समझिए पूरा मामला... पुलिस ने बताया- श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया निवासी डुमरा ने कुत्तों को गोली मारी थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पूर्व सरपंच ने SP को शिकायत की हमीरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने एसपी से मुलाकात कर एक शिकायत की। शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी श्योचंद ने पिछले कुछ दिनों में 25 कुत्तों को बेरहमी से मार डाला है। आरोपी को पूर्व सरपंच ने बताया झूठा पूर्व सरपंच के अनुसार आरोपी का यह दावा झूठा है कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मार डाला था। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने न तो किसी को नुकसान पहुंचाया था और न ही किसी की बकरियों को मारा था। उन्होंने आरोप लगाया कि श्योचंद और उसके साथी 'बकरियां मर गई ' का झूठा बहाना बनाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी गलत मंशा जाहिर होती है। उन्होंने आशंका जताई कि यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, क्योंकि यही समूह 5 महीने पहले भी गांव आया था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, VIDEO:युवक ने माला पहनाई, फिर थप्पड़ मारा; कार्यकर्ताओं ने गिराकर पीटा
    Next Article
    In Oman, white is law: Why can’t residents in Oman decide what colours their houses can be?

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment