कुल्लू में बादल फटा, 3 दुकानें बही:भूतनाथ मंदिर के पास सड़क नदी में समाई, शिमला में लैंडस्लाइड से 3 सरकारी मकान खतरे में
9 hours ago

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला में रात में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू की लग वैली में रात 1 बजे बादल फटने से 3 दुकानें बह गईं। इसका पानी जब कुल्लू बाजार पहुंचा तो सरवरी नदी ने खूब तबाही मचाई। भूतनाथ मंदिर के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। मंडी की चौहारघाटी और शिमला के रामचंद्र चौक में भी भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू में भारी बारिश को देखते हुए DC तोरुल एस रवीश ने कुल्लू और बंजार सब डिवीजन के सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी में आज छुट्टी घोषित कर दी है। मंडी के पधर में भी सभी स्कूलों में आज शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। शिमला के रामचंद्रा चौक के पास भी रात में लैंडस्लाइड से तीन सरकारी आवास चपेट में आ गए। इसके बाद प्रशासन ने इनमें रह रहे 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाया। वहीं कुल्लू के कणोंन में बादल फटने से पुल बह गया। सरवरी नदी उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। यहां डंगा नदी में समा चुकना है। हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने के कगार पर है। लग घाटी के लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई। वहीं प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। आज भी 7 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में एक दो स्पेल तेज बारिश का हो सकता है। इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। पल पल की अपडेट को नीचे ब्लॉग देखते रहे..
Click here to
Read more